और ऐसे जयदीप एक न्यूट्रिशन कंसलटेंट बन गए। धीरे-धीरे उन्हें आम लोगों के अलावा सेलिब्रिटीज क्लाइंट्स भी मिलते गए। आज बॉलीवु़ड के कई सितारे उनके क्लाइंट हैं, जिनमें बॉबी देओल,माधुरी दीक्षित,वरुण धवन, स्वरा भास्कर जैसे नाम टॉप पर हैं।
जयदीप का कहना है कि, आज के हैक्टिक लाइफ स्टाइल में मोटापा महामारी की तरह फैल रहा है। कई लोग मोटे हैं, लेकिन वे अपने आप में कॉन्फिडेंट नहीं रहते कि उनका वजन कम होगा। इसलिए आज के समय में डाइट से ज्यादा काउंसलिंग की जरुरत है। कही न कहीं हैवी वेट लोगों के मन में ये बात बैठ जाती है कि उनका वजन कम नहीं होगा। ऐसे लोगों को काउंसलिंग देनी चाहिए। अगर बॉडी का साइंस समझ लिया तो वो लोग भी आराम से वजन कम कर लेंगे।