हेल्थ डेस्क : कोरोना (coronavirus) महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन (Covid Vaccination) लगना तो शुरू हो गया है, पर इस बीच कई सारे बच्चों के संक्रमित होने की जानकारी भी सामने आ रही है। इसमें छोटे बच्चों के अलावा वैक्सीन लेने वाले 15 से 18 साल के बच्चे भी शामिल हैं। रविवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ धीरेन गुप्ता ने बताया कि 11 से 17 साल के कोविड-19 संक्रमित बच्चों और किशोरों में तेज बुखार और कंपकंपी जैसे लक्षण भी नजर आ रहे है। आइए आपको बताते हैं, बच्चों में ये लक्षण गंभीर है या सामान्य....