न्यूयॉर्क. प्रेग्नेंसी के बाद डिलीवरी को लेकर मन में कई तरह के डर होते हैं। नॉर्मल डिलीवरी या सीजर। बच्चे का जन्म कैसे होगा। लेकिन डिलीवरी की कुछ कहानियां ऐसी होती हैं जो चौंकाती हैं। ऐसी डिलीवरी, जहां न कोई हॉस्पिटल होता है। न कोई नर्स होती है। न कोई डॉक्टर होता है। ऐसी ही कहानी पेन्सिलवेनिया की रैलिन स्करी की है। रैलिन ने कार की फ्रंट सीट पर अपने बच्चे को जन्म दिया। उस वक्त न उनके आस-पास कोई डॉक्टर था और न ही कोई नर्स। मेडिकल सुविधाएं भी नहीं थीं। हालांकि की ये घटना साल 2017 की है, लेकिन एक बार फिर से उनकी तस्वीर वायरल हो रही है। कार के अंदर कैसे दिया बच्चे को जन्म....