मिलिंद देवरा
कांग्रेस नेता मिलिंद देवरा योग, ध्यान और प्राणायाम के अलावा रोज सुबह टहलते हैं। इसके अलावा वह प्रियदर्शिनी पार्क में रोज टहलने के दौरान फेक लॉफ्टर समूह में भी शामिल होते हैं, जहां वह चिल्लाते हैं और खूब खिलखिलकर हंसते हैं। हालांकि, वह यह भी कहते हैं कि मैं अपनी फिटनेस को लेकर पूरा सतर्क रहता हूं। डाइट प्लान फॉलो करता हूं। एक्सरसाइज करता हूं, लेकिन इसके लिए किसी तरह का गोल सेट नहीं किया हुआ है।