कोई खाता है 30 हजार किलो के मशरूम, तो कोई करता है पहाड़ों पर साइकलिंग, जानें 10 नेताओं का फिटनेस सीक्रेट

हेल्थ डेस्क : यह हर कोई जानता है कि राजनेताओं की जिंदगी कितनी भागदौड़ भरी और थकाऊ वाली होती है। कम समय और काम के दबाव की वजह से वे अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते। बावजूद इसके कई नेता ऐसे हैं, जो फिटनेस के प्रति काफी सजग रहते हैं। किसी भी तरह का वर्कआउट हो, चाहे जिम में पसीना बहाना हो, योग करना हो, साइकिलिंग करना हो या फिर फिक्स डाइट प्लान फॉलो करना हो, अपने व्यस्त कार्यक्रमों से वे इसके लिए समय जरूर निकाल लेते हैं। आज हम आपको दस ऐसे राजनेताओं (Politicians) से मिलवा रहे हैं, जो फिटनेस के प्रति काफी गंभीर हैं। रोज करीब 15 घंटे काम करने के बाद भी अपने वर्कआउट के लिए समय निकाल ही लेते हैं। मन पर कंट्रोल करते हुए बाहर का खाना देखते भी नहीं। आइए आपका परिचय ऐसे दस राजनेताओं से कराएं जो सेहत से समझौता नहीं करते। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 22, 2022 7:21 AM IST / Updated: Feb 22 2022, 07:48 PM IST
111
कोई खाता है 30 हजार किलो के मशरूम, तो कोई करता है पहाड़ों पर साइकलिंग, जानें 10 नेताओं का फिटनेस सीक्रेट

नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिटनेस से हर कोई वाकिफ है और उनके स्वास्थ्य की तारीफ करता है। 71 साल की उम्र में भी प्रधानमंत्री मोदी की फिटनेस का जवाब नहीं। खुद को हेल्दी और फिट रखने के लिए मोदी सूर्य नमस्कार, प्राणायाम और योगासन करते हैं। उनके बारे में सभी जानते हैं कि वह शाकाहारी हैं। खाने में गुजराती भाकरी और दाल खिचड़ी खाना बेहद पसंद है। कहा जाता है कि वह खास तरह का मशरूम भी खाते हैं। यह हिमालय पर मिलता है, जिसे गुच्छी कहते हैं। इसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपए प्रति किलो होती है।  

211

राहुल गांधी
कांग्रेस लीडर राहुल गांधी भी अपनी फिटनेस के लिए काफी कॉन्शियस रहते हैं। वह अपनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए दौड़ना और तैरना पसंद करते हैं। इसके अलावा वह एक दिन छोड़कर 12 किलोमीटर की दौड़ भी लगाते हैं। हेल्दी ब्रेकफास्ट में वे ड्राइफ्रूट्स, इडली, डोसा, सांभर खाना पसंद करते हैं।

311

किरेन रिजिजू
केंद्रीय मंत्री और अरुणाचल पश्चिम लोकसभा सीट से भाजपा सांसद किरेन रिजिजू अक्सर वर्क आउट के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। रिजिजू ने अपने घर में ही छोटा सा जिम खोला हुआ है, जहां वह करीब घंटे भर एक्सरसाइज करते हैं। करीब 50 साल के रिजिजू के मुताबिक दिनभर की दिनचर्या काफी थकाऊ रहती है। वर्क आउट के लिए समय भी नहीं मिल पाता, इसलिए ज्यादातर देर रात या फिर सुबह जल्दी उठकर जिम में एक्सरसाइज करता हूं। फिक्स डाइट प्लान फॉलो करता हूं और साइकिल चलाता हूं। जब कभी समय कम होता है तो वार्मअप से ही काम चलाना पड़ता है। जिम में कुछ लाइट वेट एक्सरसाइज और बरपीस करता हूं और खत्म स्ट्रेचिंग के साथ करता हूं। रिजिजू अपने स्कूल के दिनों में नेशनल लेवल एथलीट चैंपियन रह चुके हैं। 5 फुट 9 इंच के रिजिजू का वजन करीब 82 किलो है। वह कहते हैं यह ठीक तो है मगर इसे करीब 75 किलो के आसपास होना चाहिए। 

411

तेजस्वी सूर्या 

भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या अपनी सेहत के लिए खास फिक्रमंद रहते हैं। जिम में पसीना बहाने से लेकर, योगा, सूर्य नमस्कार और साइकिलिंग तक उनके रोज के वर्कआउट में शामिल है। यही नहीं, करीब 30 साल के तेजस्वी अपने डाइट प्लान को भी पूरी तरह गंभीरता से फॉलो करते हैं। तेजस्वी पिछले लोकसभा चुनाव में देश के सबसे युवा सांसद चुने गए थे। वह रोज दिन में दो बार यानी सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मेडिटेशन करते हैं। 

511

श्रीकांत एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के कल्याण से लोकसभा सांसद श्रीकांत एकनाथ शिंदे भी फिटनेस फ्रीक है। उनके घर पर एक अत्याधुनिक जिम भी है, जहां वो अक्सर एक्सरसाइज करते नजर आते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि "मेरे पास व्यायाम करने का कोई निश्चित समय नहीं है, लेकिन मैं यह सुनिश्चित करता हूं कि मैं हर दिन 60 मिनट कसरत करूं, चाहे वह सुबह जल्दी हो या देर रात।" 

611

ज्योतिरादित्य सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया का फिटनेस और डाइट रूटीन और भी ज्यादा स्ट्रिक्ट है। हफ्ते में छह दिन की एक्सरसाइज रूटीन में वह वेट लिफ्टिंग, क्रॉस-ट्रेनर और ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते हैं। जबकि, उन्हें बैडमिंटन खेलना और अपनी फिटनेस के लिए स्विमिंग या पैदल चलना भी पसंद है।  सिंधिया मिर्च-मसाले वाले खाने से काफी दूर रहते हैं और उन्हें मछली काफी पसंद है। इसके अलावा वे खाने में सादी सब्जियां और रोटी खाना पसंद करते हैं।

711

मिलिंद देवरा 

कांग्रेस नेता मिलिंद देवरा योग, ध्यान और प्राणायाम के अलावा रोज सुबह टहलते हैं। इसके अलावा वह प्रियदर्शिनी पार्क में रोज टहलने के दौरान फेक लॉफ्टर समूह में भी शामिल होते हैं, जहां वह चिल्लाते हैं और खूब खिलखिलकर हंसते हैं। हालांकि, वह यह भी कहते हैं कि मैं अपनी फिटनेस को लेकर पूरा सतर्क रहता हूं। डाइट प्लान फॉलो करता हूं। एक्सरसाइज करता हूं, लेकिन इसके लिए किसी तरह का गोल सेट नहीं किया हुआ है। 

 

811

असदउद्दीन ओवैसी
ऑल इंडिया मजलिए ए इत्तेहादुल मुसलमीन यानी AIMIM के प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी फिटनेस के प्रति काफी सजग रहते हैं। ओवैसी फिजिकल फिटनेस को लेकर काफी कॉन्शियस रहते हैं और घंटों जिम और स्विमिंग पूल में बिताते हैं। इतना ही नहीं जब वह दौरे पर होते हैं तब भी वह कुछ एक्सरसाइज अपनी रूटीन में जरूर करते हैं। डाइट प्लान फॉलो करते हुए ज्यादातर सादा खाना ही खाते हैं। 

ये भी पढ़ें- Ukraine Crisis: 69 की उम्र में भी 30 साल वाली फुर्ती, घुड़सवारी-स्विमिंग के अलावा खाते हैं इस जानवर का अंडा

911

सुप्रिया सुले 
एनसीपी प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले महाराष्ट्र में बारामती लोकसभा सीट से सांसद हैं। 52 साल की उम्र में भी सुप्रिया अपनी फिटनेस को लेकर काफी गंभीर हैं। अनियमित दिनचर्या और लाइफस्टाइल के बावजूद वह हमेशा डाइट प्लान फॉलो करती हैं। योगा करती हैं। जिम में थोड़ा पसीना बहाती हैं। सुप्रिया के मुताबिक, मैं हमेशा स्निकर्स और क्राकर्स साथ रखती हूं। जब कभी समय मिलता है वर्क आउट करती हूं। मुंबई में रहती हूं तो हेल्मेट पहनकर घर से मरीन ड्राइव तक साइकिल चलाती हूं और फिर वापस पैदल आती हूं। सुप्रिया वजन को लेकर काफी सजग रहती हैं और ऐसे में हमेशा टारगेट सेट करती है, जिससे वजन न बढ़ने पाए। 
 

1011

सचिन पायलट
44 साल के राजस्थान के युवा विधायक सचिन पायलट भी एक फिटनेस फ्रीक है। काम के जबरदस्त दबाव के बावजूद वह खुद को फिट रखने की कोशिश करते हैं। वह एक्सरसाइज के साथ ही अपनी डाइट पर विशेष ध्यान देते हैं। जिसमें उनकी सुबह की शुरुआत स्प्राउट्स के साथ होती है। सप्ताह में दो बार दौड़ना और अपने बेटे के साथ फुटबॉल खेलना सचिन पायलट को बहुत पसंद है।

1111

एमके स्टालिन 

डीएमके नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन अपनी सेहत के प्रति खासतौर सजग रहते हैं। व्यस्त दिनचर्या और काम के दबाव के बीच वह जिम में वर्कआउट के लिए समय निकाल ही लेते हैं। इसके अलावा, वह योग, प्राणायाम और रोज मेडिटेशन भी करते हैं। स्टालिन अपनी प्रोटीन युक्त डाइट के लिए समुद्री भोजन को ज्यादा प्रिय बताते हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos