गर्भपात की हो सकती हैं शिकार
एक रिसर्च के मुताबिक केसर गर्भाशय ग्रीवा को खोल सकता है। यह गर्भ में बच्चे को निकलने के लिए प्रेरित कर सकता है। चूहों पर किए गए अध्ययन से यह पता चलता है कि केसर का सेवन वक्त से पहले प्रसव करा सकते हैं। मतलब मिसकैरेज के भी चांसेज होते हैं। गर्भवास्था के अंतिम दिनों में केसर का सेवन सही होता है। लेकिन शुरुआत में केसर नहीं खाना चाहिए।