16:8 डाइट प्लान यानि इंटरमिटेड फास्टिंग में 24 घंटे में से 8 घंटे के लिए फूड, हाई कैलोरी ड्रिंक और अन्य फूड आइटम का सीमित मात्रा में सेवन करते हैं और बाकी 16 घंटों के लिए फास्ट किया जाता है। फास्टिंग के इस चक्र को रोजाना, हफ्ते में एक या दो बार या अपनी सुविधा के अनुसार दोहराया जा सकता है। राम ने खुद को फिट बनाने यही किया और रिजल्ट दुनिया के सामने हैं।