ये है शाहिद की बीवी की खूबसूरती का राज, नागालैंड से मंगवाती है खास हल्दी, जानें इसके फायद

लाइफस्टाइल डेस्क : घरों में मौजूद पीले कलर का मसाला हल्दी (Turmeric) एक सुपर फूड है। हल्दी के गुणों को तो हम सब जानते हैं। लगभग हर इंडियन डिश में हल्दी का उपयोग होता है। हल्दी कई बीमारियों में रामबाण साबित होती है। इस छोटी सी हल्दी का यूज बॉलीवुड स्टार्स भी अपनी ब्यूटी को निखारने के लिए करते हैं। आप सोच रहे होंगे की स्टार्स तो महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स यूज करते होंगे? लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि शाहिद कपूर की खूबसूरत बीवी मीरा (mira rajput) भी हल्दी का यूज अपनी स्किन पर करती है। ये कोई ऐसी वैसी हल्दी ने बल्कि नागालैंड की खास हल्दी है, जिसके इस्तेमाल से त्वचा निखर जाती है। आइए आज आपको भी बताते हैं नागालैंड की खास करकूमा लोंगा हल्दी (curcuma longa turmeric) की खासियत...

Asianet News Hindi | Published : Jan 9, 2021 10:34 AM IST / Updated: Jan 09 2021, 04:07 PM IST
19
ये है शाहिद की बीवी की खूबसूरती का राज, नागालैंड से मंगवाती है खास हल्दी, जानें इसके फायद

बॉलीवुड स्टार्स अक्सर अपने स्किन केयर सीक्रेट्स फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। हाल ही में शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत ने अपना स्किन केयर सीक्रेट लोगों को बताया। मीरा का यह सीक्रेट उस खास हल्दी से जुड़ा है, जिसे वह नागालैंड से मंगवाया है। 

29

दरअसल, मीरा कोई महंगा प्रोडक्ट नहीं बल्कि नेचुरल हल्दी अपने चेहरे पर यूज करती हैं। इसका खुलासा उन्होंने हाल ही एक फैन के सवाल के जवाब में दिया। 

39

नागालैंड की इस खास हल्दी को करकूमा लोंगा कहा जाता है। इस प्रजाति की हल्दी में दोगुना फायदा होता है। इसके पत्ते से तेल भी निकाला जाता है, एक लीटर तेल की कीमत दस हजार रुपए तक है।

49

इस खास प्रकार की हल्दी में मैग्नेशियम, पोटैशियम, आयरन, विटमिन बी6, ओमेगा 3, ओमेगा 6 फैटी ऐसिड और ऐंटिसेप्टिक गुण भरपूर मात्रा में होते हैं।

59

कई सारे देशों इस हल्दी की डिमांड है, इसलिए इसे ऑनलाइन सप्लाई किया जाता है। मीरा राजपूत ने भी ऑनलाइन ही इस हल्दी को मंगवाया था। ये हल्दी आम हल्दी से ज्यादा फायदेमंद होती है।

69

बता दें कि इस हल्दी में करक्यूमिन की सबसे रिच फॉर्म पाई जाती है। ये हल्दी एकदम ब्राइटेस्ट येलो कलर की होती है और इसके इस्तेमाल से आपके नाखुन और हाथ पूरी तरह से पीले हो जाते है।

79

इसका यूज चेहरे पर करने से आपकी त्वचा बेहद चमकदार और बेदाग हो जाती है। इसका इस्तेमाल फेस पर करने के लिए आप इसे शहद के साथ मिक्स करके अपने चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाए और फिर सादे पानी से धो लें। ये आपकी स्किन पर जादुई कमाल करता है।

89

नागालैंड की इस मशहूर हल्दी का प्रयोग कैंसर की दवा में भी किया जाता है। इसके उपयोग से गठिया और जोड़ों के दर्द में राहत मिलती है। 

99

आयुर्वेद में हल्दी को एक ऐसी जड़ी-बूटी माना गया है, जो आपके शरीर को निरोग और त्वचा को चमकदार बनाती है। इसलिए खाने, दूध और उबटन में हल्दी का उपयोग भारतीय परंपरा का हिस्सा है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos