प्रेग्नेंसी में यूं निखर गया है करीना कपूर का चेहरा, हर प्रेग्नेंट महिला में इस दौरान आते हैं ये बदलाव

लाइफस्टाइल डेस्क : प्रेग्नेंसी किसी भी महिला के जीवन का बहुत ही अहम हिस्सा होता है। इस दौरान आपके शरीर में कई सारे बदलाव आते हैं। ये बदलाव ऐसे होते हैं कि इन्‍हें समझ पाना मुश्किल होता है। प्रेग्नेंट महिला की स्किन में भी नौ महीनों के अंदर काफी चेंज आते हैं। तभी तो दूसरी बार मां बनने वाली करीना कपूर खान भी अब और ज्यादा रेडिएंट नजर आने लगी हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान और क्या कुछ बदलाव आते हैं आइए जानते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 24, 2020 1:45 PM IST

18
प्रेग्नेंसी में यूं निखर गया है करीना कपूर का चेहरा, हर प्रेग्नेंट महिला में इस दौरान आते हैं ये बदलाव

तैमूर के बाद दूसरे बच्चे को करीना कपूर खान जन्म देने वाली हैं। वैसे तो करीना हमेशा ही खूबसूरत लगती हैं पर जब से उनके दूसरी बार मां बनने की खबर पता चली है वो और भी ज्यादा खूबसूरत और रेडिएंट लगने लगी हैं।
 

28

वैसे तो प्रेग्नेंसी के दौरान कई सारे उतार-चढ़ाव आते हैं। किसी को पॉजिटिव इफेक्ट होता है तो किसी के लिए प्रेग्नेंसी का समय काफी मुश्किल होता है।
 

38

कहते हैं ना कि अगर आप खुश होते है तो इसका असर सबसे पहले आपके चेहरे पर ही दिखाई देता है। मां बनने से ज्यादा बड़ी खुशी किसी महिला के लिए क्या होगी? इसलिए तो प्रेग्नेंसी के दौरान कई महिलाओं की त्वचा और ज्यादा चमकदार हो जाती है।

48

"प्रेग्नेंसी ग्लो" केवल एक कहावत नहीं है। प्रेग्नेंसी के दौरान गुलाबी निखार जो आपके चेहरे पर रौनक लाता है, वह प्रोजेस्टीरोन हॉर्मोन के बढ़े हुए स्तर और ब्लड फ्लो की वजह से होता है।

58

प्रेग्नेंसी के दौरान आपकी त्वचा और ज्यादा सेंसेटिव हो जाती है। ऐसा हॉर्मोनों के बढ़ने और स्किन में ज्यादा खिंचाव की वजह से होता है।

68

प्रेग्नेंसी के समय आपकी त्वचा के कुछ हिस्सों का रंग संवाला भी पड़ने लगता है। आपके माथे, गालों और गर्दन पर भूरे धब्बे (पैच) पड़ने लगते हैं। इन्हें 'प्रेग्नेंसी मास्क' कहा जाता है।

78

बहुत सी महिलाओं को प्रेग्नेंसी की वजह से कई बार मुहांसे और फुंसियां हो सकती हैं। हॉर्मोनों के बढ़े हुए स्तर की वजह से आपकी स्किन ज्यादा सीबम (तेल ) बना सकती हैं।  जिसकी वजह से आपको पिंपल्स की प्रॉब्लम हो सकती है। 

88

प्रेग्नेंसी में स्ट्रेच मार्क्स होना बहुत कॉमन प्रॉब्लम है। ऐसा इसलिए क्योंकि गर्भावस्था के दौरान आपका वजन बढ़ता है, जिससे त्वचा खिंचने लगती है। बाद में धीरे-धीरे ये निशान हल्के हो जाते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos