वजन घटाने के लिए मेरा डाइट प्लान
कम समय में मोटापा घटाने के लिए सही डाइट प्लान बनाना बेहद जरूरी है। इससे मुझे काफी मदद मिली।
ब्रेकफास्ट- मैं नाश्ते में एक कटोरी फल और ओट्स खाता था। मैं अपनी बॉडी की जरूरत के हिसाब से डाइट की मात्रा लेता था।
लंच- चिकन, एक हिस्सा चावल और एक कटोरी सब्जियां।
डिनर- रात के खाने में मछली, चावल और एक कटोरी सब्जियों खाता था।