क्या होता है पैनिक अटैक, सुंबुल से लेकर अफसाना तक इन सेलेब्स को BB हाउस में पड़ा दौरा

हेल्थ डेस्क : इन दिनों दर्शकों पर बिग बॉस 16 (bigg Boss 16) का खुमार छाया हुआ है। लोग इसके कंटेस्टेंट्स को बहुत पसंद कर रहे हैं और हर लड़ाई को भी खूब इंजॉय करते हैं। लेकिन इन लड़ाई का कंटेस्टेंट पर बुरा असर पड़ता है। अभी हाल ही के एपिसोड में सुंबुल तौकीर खान से लेकर शालीन भनोट तक को आपने लड़ाई के बाद गंभीर स्थिति में देखा होगा। इस स्थिति को पैनिक अटैक कहा जाता है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब किसी कंटेस्टेंट को शो के दौरान पैनिक अटैक आया हो। विकास गुप्ता से लेकर अफसाना खान तक को शो के दौरान पैनिक अटैक का सामना करना पड़ा था। आज हम आपको बताते हैं कि यह होता क्या है और किन कंटेस्टेंट्स को इससे गुजरना पड़ा...

Deepali Virk | Published : Nov 30, 2022 5:54 AM IST
19
क्या होता है पैनिक अटैक, सुंबुल से लेकर अफसाना तक इन सेलेब्स को BB हाउस में पड़ा दौरा

क्या होता है पैनिक अटैक
पैनिक अटैक एक ऐसी स्थिति होती है, जो गंभीर शारीरिक प्रतिक्रियाओं को ट्रिगर करती है। ये आमतौर पर किसी लड़ाई या झगड़े के दौरान इंसान को आ सकता है। इसमें वो अपना आपा खो बैठता है। ये पैनिक अटैक बहुत भयावह हो सकते हैं। जब पैनिक अटैक आते हैं, तो आपकी सोच की शक्ति कम हो जाती है, आप खुद  पर से पूरा नियंत्रण खो सकते हैं और दिल का दौरा पड़ रहा है या मर भी सकते हैं।

29

सुंबुल तौकीर खान
हाल ही में, सुंबुल तौकीर को शालीन और टीना के साथ हुई बहस के बाद एक गंभीर पैनिक अटैक आया था। इस दौरान वो खूब रोने लगी और चिंता और घबराहट का अनुभव करने लगी। इसके बाद लोगों ने डॉक्टर भेजने की गुजारिश की।

39

शालीन भनोट
बिग बॉस 16 में जब शालीन भनोट ने गलती से अर्चना गौतम को धक्का दे दिया, तो सभी घरवालों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और साजिद खान ने शालीन पर अपना आपा खो दिया। इससे शालीन इतना प्रभावित हुआ कि उसे पैनिक अटैक आ गया। बाद में, बिग बॉस ने उनके लिए डॉक्टर भेजा था, लेकिन डॉक्टर की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाकर शालीन ने अपने लिए चीजें और खराब कर लीं।

49

अफसाना खान 
बिग बॉस 15 के दौरान जब अफसाना खान को वीआईपी इलाके का टिकट नहीं दिया गया तो वह आपा खो बैठी थीं। उन्होंने अपनी भावनाओं पर नियंत्रण खो दिया और इस घटना के दौरान रसोई के चाकू से खुद को नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश की थी। जिसके बाद उन्हें घर से निकाल दिया गया था।

59

प्रतीक सहजपाल
बिग बॉस 15 के शुरुआती एपिसोड्स में प्रतीक सहजपाल को भी पैनिक अटैक आया था। जब जय भानुशाली ने उनकी मां का अपमान किया तो उन्होंने अपना आपा खो दिया। प्रतीक ने गुस्से में खुद को थप्पड़ मार लिया और बेकाबू होकर रोने लगा। 

69

दिव्या अग्रवाल
बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल को भी पैनिक अटैक आया था, जब उनके दोस्त जीशान खान को घर से बाहर निकाल दिया गया था। दिव्या ने इस दौरान कहा था कि उन्हें बुरे सपने आते थे और इसके चलते उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड वरुण सूद को भी भगा दिया था।

79

आरती सिंह
बिग बॉस 13 में, पारस छाबड़ा के साथ एक बड़ी बहस के बाद आरती सिंह को घर के अंदर एक गंभीर पैनिक अटैक पड़ा था। जिससे वो बुरी तरह से टूट गई थी।

89

देवोलीना भट्टाचार्जी
बिग बॉस 14 के दौरान देवोलीना भट्टाचार्जी भावनात्मक रूप से टूट गई थी और खाने की एक थाली पटक दी थी। 

99

विकास गुप्ता
बिग बॉस 14 के सफर के दौरान विकास गुप्ता भी पैनिक अटैक का शिकार हुए थे। उनकी आंखों से आंसू बहने लगे थे। इस दौरान उन्होंने प्रियांक शर्मा के साथ अपने रिश्ते से लेकर अपनी मां और परिवार के साथ तकरार तक हर चीज पर चर्चा की थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos