एंटरटेनमेंट डेस्क. दुनियाभर में हर साल हजारों फ़िल्में बनाई जाती हैं। करोड़ों रुपए फिल्मों के निर्माण पर खर्च किए जाते हैं। भारत में कोई फिल्म 100 करोड़ रुपए से ऊपर के बजट में जाती है तो उसे बड़े बजट की फिल्म कहा जाने लगता है। लेकिन जब बात दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस (Box Office) की आती है तो यहां कई ऐसी फ़िल्में बनी हैं, जिनके निर्माण पर हजारों करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। कई फ़िल्में तो ऐसी है, जिनके निर्माण पर इतने पैसे खर्च किए गए हैं, जितनी बॉलीवुड ने साल कमाई भी नहीं की है। बता दें कि इस साल बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर लगभग 2689 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है, जिनमें हिंदी फिल्मों के साथ-साथ साउथ इंडियन फिल्मों के हिंदी वर्जनों और हॉलीवुड फिल्मों का कलेक्शन भी शामिल है। आइए आपको बताते हैं अब तक की 10 सबसे महंगी फिल्मों के बारे में....