FLOP अक्षय-सलमान से भी कम है 1900 Cr की Avatar 2 की स्टारकास्ट की फीस, इन्हें मिली सबसे ज्यादा रकम

Published : Dec 16, 2022, 01:46 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. ये तो सभी जानते हैं कि हॉलीवुड फिल्मों के भारी भरकम बजट के साथ बनाया जाता है। ऐसा भी कहा जाता है कि यहां के स्टार्स को फीस भी तगड़ी मिलती है। लेकिन शुक्रवार को रिलीज हुई डायरेक्टर जैम्स कैमरून (James Cameron) की फिल्म अवतार : द वो ऑफ वाटर (Avatar: The Way Of Water) की स्टारकास्ट की फीस की जानकारी सामने आने के बाद कहा जा सकता है कि इन स्टार्स को तो बॉलीवुड हीरोज से भी कम फीस मिलती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अवतार 2 में काम करने के लिए सबसे फीस 81 करोड़ रुपए दी गई है। आपको बता दें कि इन स्टार्स की फीस बॉलीवुड स्टार्स अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सलामन खान (Salman Khan)  से भी कम है, जो एक फिल्म में काम करने के लिए करीब 100-150 करोड़ रुपए फीस वसूलते हैं। नीचे पढ़ें अवतार : द वो ऑफ वाटर में काम करने के लिए लीड स्टारकास्ट को फीस के तौर पर कितनी रकम मिली...

PREV
17
FLOP अक्षय-सलमान से भी कम है 1900 Cr की Avatar 2 की स्टारकास्ट की फीस, इन्हें मिली सबसे ज्यादा रकम

आपको बता दें कि डायरेक्टर जैम्स कैमरून ने फिल्म अवतार 2 को करीब 1900 करोड़ के बजट में तैयार किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म रिलीज के साथ ही इसे सोशल मीडिया पर ब्लॉपबस्टर बताया जा रहा है। क्रिटिक्स का कहना है कि ये फिल्म ओपनिंग डे पर करीब 40-50 करोड़ का कारोबार करेंगी।

27

सिगोरनी वीवर ने फिल्म में किरी, जेक और नेतिरी की गोद ली  बेटी का रोल प्ले किया है। फिल्म ने काम करने के लिए सिगोरनी तो करीब 27 करोड़ रुपए फीस के तौर पर मिले हैं।

37

अवतार 2 में मेटकायना और टोनोवारी की पत्नी रोनाल की भूमिका निभाने वाली केट विंसलेट को 49 करोड़ रुपए फीस दी गई हैं। 

47

एक्टर विन डीजल को अवतार : द वो ऑफ वाटर में एक सीक्रेट रोल प्ले करने के लिए  81 करोड़ रुपए फीस के तौर पर मिले हैं। 

57

एक्टर स्टीफन लैंग, जो कर्नल माइल्स क्वार्च की भूमिका निभा रहे, जिन्होंने आरडीए के सुरक्षा बलों का नेतृत्व किया है, को 16 करोड़ रुपए फीस दी गई हैं। 

67

फिल्म में जो सलदाना नेतीरी का किरदार निभा रही है, जो जेक की साथी है। फिल्म में काम करने सलदाना को 64 करोड़ फीस के तौर पर दिए गए हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories