52 साल की उम्र में चौथी बार शादी करना चाहती है बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट, खुद कही ये बात

Published : Jun 02, 2020, 09:22 AM IST

मुंबई. हॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट पामेला एंडरसन अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। पामेला की पहली तीन शादियां असफल रह चुकी हैं। अब वो चौथी शादी भी करना चाहती हैं। रिलेशनशिप में में मिली नाकामयाबी का उन पर कोई बुरा असर नहीं देखने के लिए मिला है। ऐसे में उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में चौथी शादी के लिए भगवान से प्रार्थना करती नजर आई हैं। 

PREV
15
52 साल की उम्र में चौथी बार शादी करना चाहती है बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट, खुद कही ये बात

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान पामेला एंडरसन ने फिर से शादी करने के बारे में कहा, 'क्यों नहीं, बस एक और बार, प्लीज भगवान, सिर्फ एक और बार। अपने पुराने रिलेशन्स के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि खुदा का शुक्र है कि इसे जिस तरह से होना चाहिए था वो इस तरह से हुआ। 

25

पामेला कहती हैं कि वो अभी जैसी भी हैं खुश हैं। पता नहीं क्यों लोगों को ऐसा लगता है कि उन्होंने 5 शादियां की हैं, जबकि उन्होंने सिर्फ तीन शादियां की हैं। 
 

35

उन्होंने टॉमी ली, Bob Ritchie और रिक सोलोमन से शादी की। बस इससे ज्यादा नहीं। एक्ट्रेस कहती हैं कि वो जानती हैं ये बहुत हैं लेकिन 5 से तो कम ही हैं।

45

जोन पीटर्स के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए पामेला ने कहा कि उन्होंने शादी नहीं की थी। वो रोमांटिक थीं। उन्हें लगा कि वो एक आसान लक्ष्य रहीं। उनका मानना है कि लोग एक वहम एक डर में रहते हैं। 

55

पामेला कहती हैं कि वो नहीं जानती हैं कि पूरी तरह से इसे क्या कहा जाए, मगर डर एक अहम रोल प्ले करता है। ये बस एक जरा से पल के लिए था। ये पल आया और चला गया, पर ये शादी नहीं थी। वहां, पर कुछ नहीं था। ऐसे कि जैसे कभी कुछ हुआ ही नहीं। ये हो सकता है कि अजीब लगे मगर ये सही है।

Recommended Stories