मुंबई. एक बार फिर ब्रिटिश मॉडल डेमी रोज़ (Demi Rose) ने अपनी पोस्ट से सोशल मीडिया का टेंपरेचर हाई कर दिया है। बोल्ड एंड ब्यूटीफुल डेमी ने जंगल में शावर लेते हुए अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जैसे ही शेयर कीं, इंटरनेट फीवर बढ़ गया। फैंस ने उनकी फोटोज़ को शेयर करना इस कदर शुरु किया कि थोड़ी ही देर में वो एक बार फिर इंटरनेट सेन्सेशन बन गईं। आइए डेमी रोज की हॉट तस्वीरों पर नजर डालते हैं जो आए दिन फैंस को दीवाना बनाए रहती है...