वर्कफ्रंट की बात करें तो जेनिफर 'डोंट लुक अप' नामक एक राजनीतिक डार्क कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगी, जिसमें लियोनार्डो डिकैप्रियो भी हैं। इसमें रॉब मॉर्गन, जोनाह हिल, मार्क रैलेंस, टायलर पेरी, टिमोथी चालमेट, रॉन पर्लमैन, एरियाना ग्रांडे, स्कॉट मेस्कुडी, हिमेश पटेल, मेलानी लिन्स्की, माइकल चिकलिस, टोमर सिसली और केट ब्लैंचेट भी हैं।