59 साल के सुपरस्टार ने भरे इवेंट में मांग 'काम', बोले- मैं बर्थडे और शादी पार्टी के लिए भी उपलब्ध हूं

Published : Aug 29, 2022, 01:05 PM ISTUpdated : Aug 29, 2022, 02:57 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. हॉलीवुड के सुपरस्टार जॉनी डेप (Johnny Depp) हाल ही में एमटीवी म्यूजिक वीडियो अवॉर्ड (MTV Video Music Awards 2022) में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एस्ट्रोनॉट के गेटअप में भीड़ में एंट्री ली, जिसका वीडियो जमकर वायरल रहा है और इससे ज्यादा चर्चा जॉनी के उस बयान की हो रही है, जो उन्होंने मजाक में ही सही, लेकिन इवेंट के दौरान दिया। दरअसल, सेरेमनी के दौरान दौरान जॉनी ने कई जोक किए थे, जिनमें से एक में उन्होंने कहा था, "मुझे काम की जरूरत है।" जानिए जॉनी ने कैसे ली अवॉर्ड्स सेरेमनी में एंट्री, किस फिल्म में पिछली बार दिखे थे और कितनी है उनकी फीस...

PREV
16
59 साल के सुपरस्टार ने भरे इवेंट में मांग 'काम', बोले- मैं बर्थडे और शादी पार्टी के लिए भी उपलब्ध हूं


वीडियो खुद जॉनी डेप ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, "पहचानिए कौन?" वीडियो में जॉनी ने कहा है, "मैं चाहता हूं कि आप लोगों को पता चले कि मैं जन्मदिन, बार मिट्ज्वा, बैट मिट्ज्वा, शादी, जागरण के लिए उपलब्ध हूं। कोई भी पुरानी चीज, जो आपको चाहिए।"

26

वीडियो में देखा जा सकता है कि जॉनी का चेहरा एक अंतरिक्ष यानी के हेलमेट के अंदर डिजिटल रूप से लगाईं गई थी, जो वीडियो म्यूजिक अवॉर्ड मून पर्सन स्टैच्यू के लिए इंस्पिरेशन था। जैक हार्लो, फैर्जी और लीजो के परफॉर्मेंस के बाद जॉनी प्रुडेंशियल सेंटर एरिया के ऊपर डिजिटली उड़ते हुए दिखाई दिए। उन्होंने इस दौरान कहा, "ओह वीएमए (वीडियो म्यूजिक अवॉर्ड) चलो संगीत पर वापस आते हैं। क्या हम आ सकते हैं?" बाद में उन्होंने अपने एक बयान में कहा, "आप इसे कुछ भी नाम दीजिए। अरे..मैं एक डेंटिस्ट भी हूं।"

36

जॉनी भले ही इस साल कोई वीडियो म्यूजिक अवॉर्ड ना जीते हों। लेकिन वे अपने पूरे करियर में पांच बार इन अवॉर्ड्स के विजेता रहे हैं। उन्हें बेस्ट मेल परफॉर्मर, बेस्ट विलेन, ग्लोबल स्टार और 2012 में जनरेशन अवॉर्ड दिया गया था। 

46

59 साल के जॉनी डेप को हॉलीवुड की मशहूर फ्रेंचाइजी 'पाइरेट्स ऑफ़ द कैरबियन' में जैक स्पैरो का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। इस फ्रेंचाइजी के अब तक 6 पार्ट आ चुके हैं और चर्चा है जल्दी ही 7वां पार्ट आएगा। 

56

एक फिल्म के लिए लगभग 155 करोड़ रुपए चार्ज करने वाले जॉनी डेप के पास लगभग 1165 करोड़ रुपए से ज्यादा की प्रॉपर्टी के मालिक हैं।

66

जॉनी पिछली बार 2020 में रिलीज हुई फिल्म 'MINAMITA' में नजर आए थे। उनकी अपकमिंग फिल्म 'ला फेवरेट' है, जो 2023 में रिलीज होगी। कुछ महीने पहले तक वे पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के साथ मानहानि के केस को लेकर चर्चा में थे, जो उन्होंने जीत लिया है। कोर्ट की ओर से एम्बर को जॉनी को 15 मिलियन डॉलर का हर्जाना देने का आदेश दिया गया है।

और पढ़ें...

शाहरुख़ खान का बयान वायरल, तीनों खान को एक फिल्म में लाने के सवाल पर कहा था- बेटा चड्ढी-बनियान बिक जाएगी

आखिर क्यों नहीं हो सकी तब्बू और नागार्जुन की शादी? जानिए क्या है उनके प्यार की सच्चाई

विराट कोहली के डिप्रेशन के लिए KRK ने ठहराया अनुष्का शर्मा को जिम्मेदार, विवाद बढ़ा तो डिलीट कर दिया ट्वीट

करीना कपूर और सैफ अली खान ने क्यों बंद किया दूसरे एक्टर्स संग लव मेकिंग सीन देना, एक्ट्रेस ने खुद बताई वजह

 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories