फिल्म की कहानी के अनुसार, एलेक्स (मोनिका बेलुची) रात के समय घर जाते वक्त एक ऐसे सब-वे से गुजर रही होती है, जो पूरी तरह सुनसान है। यहां वह देखती है कि एक ट्रांसजेंडर सेक्स वर्कर को ले. टेनिया (जो प्रेस्टिया) द्वारा पीटा जा रहा है। ले. टेनिया ट्रांसजेंडर सेक्स वर्कर को छोड़कर एलेक्स पर अपना ध्यान केन्द्रित करता है । वह उसका रेप करता है और बेहोश होने तक उसकी पिटाई करता है।