कोई हुआ कंगाल, किसी को इज्जत बचाना हुई मुश्किल, Brahmastra से पहले बुरी तरह पिटीं 7 सुपरहीरो मूवीज

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को रिलीज के साथ मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कुछ इसे अच्छी बता हैं तो कुछ बकवास। हालांकि, पहले दिन के कलेक्शन का आंकड़ा सामने आने के बाद पता चलेगा कि फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिला है। रिपोर्ट्स की मानें तो सुपरहीरो थीम पर बनी इस फिल्म को बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे महंगी फिल्मों में से एक माना जा रहा है। लेकिन आपको बता दें कि इससे पहले भी सुपरहीरो की थीम पर कई फिल्में बनी है पर सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस सुपरफ्लॉप साबित हुई। एक फिल्म तो ऐसी थी जिसकी वजह से करीना कपूर (Kareena Kapoor) के छोटे दादा यानी शशि कपूर कंगाल हो गए थे। नीचे पढ़ें ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारें में जो सुपरहीरो थीम पर बेस्ड रही और फ्लॉप साबित हुई...

Asianet News Hindi | Published : Sep 9, 2022 9:40 AM IST / Updated: Sep 09 2022, 03:28 PM IST

17
कोई हुआ कंगाल, किसी को इज्जत बचाना हुई मुश्किल,  Brahmastra से पहले बुरी तरह पिटीं 7 सुपरहीरो मूवीज

जैकी श्रॉफ की 1985 में आई सुपरहीरो बेस्ड फिल्म शिवा का इंसाफ भी सुपरफ्लॉप साबित हुई। फिल्म में शिवा बनकर लोगों को इंसाफ दिलाते नजर आए थे। ये फिल्म 3डी फिल्म थी। 

27

1991 में अमिताभ बच्चन फिल्म अजूबा में सुपरहीरो नजर आए थे। ये फिल्म शशि कपूर ने अपना सबकुछ बेचकर और उधार लेकर बनाई थी। लेकिन फिल्म कमजोर कहानी और स्क्रीनप्ले की वजह से बुरी तरह फ्लॉप रही। इसके बाद शशि कपूर कंगाल हो गए थे।
 

37

अभिषेक बच्चन 2008 में आई फिल्म द्रोणा में सुपरहीरो के अवतार में नजर आए थे। लेकिन अभिषेक की यह फिल्म सिनेमाघरों तक दर्शकों को लाने में सफल नहीं रही। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी।

47

2011 में आई शाहरुख खान की फिल्म रा.वन भी एक साई-फाई फिल्म थी। इसमें शाहरुख रोबोट के अवतार में सुपरहीरो बन दुश्मनों से दो-दो हाथ करते नजर आए थे। हालांकि, ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म फ्लॉप होने के बाद शाहरुख की सोशल मीडिया पर जमकर खि्लली उड़ी थी, उन्हें अपनी इज्जत तक बचाना मुश्किल हो गया था। 

57

इमरान हाशमी ने भी एक सुपरहीरो फिल्म में काम किया, जिसका नाम मिस्टर एक्स था, 2015 में आई थी। इसमें उनका रोल ऐसा था कि एक एक्सीडेंट के बाद वो ऐसी दवाई पी लेता है जिसके बाद वो दिखाई नहीं देते है। इसका फायदा वो क्राइम खत्म करने में उठाता है, लेकिन ये फिल्म सुपर फ्लॉप साबित हुई। 
 

67

2016 में आई टाइगर श्रॉफ की फिल्म ए फ्लाइंग जट भी एक सुपरहीरो थीम बेस्ड मूवी थी। इसमें टाइगर श्रॉफ एक ऐसे सुपहीरो के रोल में थे जो कमजोर मगर साहसी था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।

77

2018 में आई अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर की फिल्म भावेश जोशी सुपरहीरो एक सुपरहीरो थीम पर बेस्ड फिल्म थी, लेकिन न तो ये सिनेमाघरों में चली और न ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल दिखा पाई।

 

ये भी पढ़ें

बप्पा की प्रसाद थाली से लड्डू चुराता दिखा करीना कपूर का बेटा, PHOTOS शेयर कर बुरी तरह ट्रोल हुई बेबो

43 साल की प्रेग्नेंट बिपाशा बसु की हुई गोद भराई, मां ने उतारी नजर, बेटी पर लुटाया प्यार, PHOTOS

अक्षय कुमार के SEX पर था होने वाली सास को शक, इसलिए बेटी का हाथ देने से पहले रखी थी ये शर्त

SEXY PHOTOS में बिग बॉस Ex कंटेस्टेंट को देख फैन्स मचा रहे गदर, बिकिनी पोज में लगाई इंटरनेट पर आग

Liger फेल, छुपते-छुपाते वेकेशन पर निकली अनन्या पांडे, PHOTOS देख एक बोला- फ्लॉप के बाद भी मौज कर रही

Brahmastra से पहले इन फिल्मों की हुई सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग, No. 1 पर कोई खान नहीं, इस सुपरस्टार का कब्जा

 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos