- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Brahmastra से पहले इन फिल्मों की हुई सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग, No. 1 पर कोई खान नहीं, इस सुपरस्टार का कब्जा
Brahmastra से पहले इन फिल्मों की हुई सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग, No. 1 पर कोई खान नहीं, इस सुपरस्टार का कब्जा
- FB
- TW
- Linkdin
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें को फिल्म ब्रह्मास्त्र का क्रेज देखते हुए थिएटर मालिकों ने इस फिल्म की टिकिटों के दाम काफी हाई कर दिए है। कहा जा रहा रहा है किसी सिटी में फिल्म के टिकिट 800 रुपए में बिके तो कही 2000 से 2200 रुपए में भी टिकिट बिके।
War- 4.05 लाख टिकिट
बजट- 150 करोड़ रुपए
बिजनेस- 475 . 5 करोड़ रुपए
टाइगर श्रॉफ, ऋतिक रोशन और वाणी कपूर की फिल्म वॉर ने एडवांस बुकिंग के मामले में जबरदस्त कमाई की थी। बता दें कि फिल्म रिलीज के पहले करीब 4.05 लाख टिकिट बिके थे।
Prem Ratan Dhan Payo- 3.40 लाख टिकिट
बजट- 120 करोड़ रुपए
बिजनेस- 432 करोड़ रुपए
सलमान खान और सोनम कपूर की फिल्म प्रेम रतन धन पायो की टिकटे भी फिल्म रिलीज से पहले शानदार तरीके से बिकी। रिपोर्ट्स की मानें तो सिनेमाघरों में दस्तक देने से पहले बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के 3.40 लाख टिकिट एडवांस में बिक गए थे।
Dangal: 3.05 लाख टिकिट
बजट- 70 करोड़ रुपए
बिजनेस- 2024 करोड़ रुपए
आमिर खान की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक दंगल भी इस लिस्ट शामिल है, जिसके एडवांस बुकिंग में अच्छे खासे टिकिकों की ब्रिकी हुई थी। इस फिल्म की 3.05 लाख टिकिट एडवांस में बुक हुई थी।
Sanju- 2.94 लाख टिकिट
बजट- 100 करोड़ रुपए
बिजनेस- 586.85 करोड़ रुपए
संजय दत्त की बायोपिक संजू, जिसमें रणबीर कपूर ने लीड रोल प्ले किया थआ, बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा गई। बता दें कि रिलीज से पहले इस फिल्म के 2.94 लाख टिकट बिके थे।
Bharat- 3.16 लाख टिकिट
बजट- 100 करोड़ रुपए
बिजनेस- 325 करोड़ रुपए
सलमान खान और कैटरीना कैफ की भारत की गिनती भी उन फिल्मों में की जाती है, जिनके एडवांस टिकिट सबसे ज्यादा बिके थे। बता दें कि एडवांस बुकिंग में फिल्म के 3.16 लाख टिकट बिके थे।
Tiger Zinda Hai- 2.76 लाख टिकिट
बजट- 210 करोड़ रुपए
बिजनेस- 565 करोड़ रुपए
टाइगर जिंदा है सलमान खान और कैटरीना कैफ की शानदार फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के भी एडवांस बुकिंग में खूब टिटिक बिके थे। फिल्म की 2.76 लाख टिकिट रिलीज से पहले ही बिक गए थे।
Thugs Of Hindostan- 3.30 लाख टिकिट
बजट- 300 करोड़ रुपए
बिजनेस- 335 करोड़ रुपए
अमिताभ बच्चन, आमिर खान और फातिमा सना शेख की फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान ने रिलीज होने से पहले ही 3.30 लाख टिकिट बिके थे। ये बात और है कि पहले दिन की जबरदस्त ओपनिंग के बाद इसका बिजनेस गिरता चला गया।
Sultan- 3.10 लाख टिकिट
बजट- 145 करोड़ रुपए
बिजनेस- 623.33 करोड़ रुपए
सलमान खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुल्तान ने भी बॉक्स ऑफिस जमकर धमाल मचाया था। फिल्म की 3.10 लाख टिकिट रिलीज से पहले ही बिकी थी।
Mission Mangal- 2.71 लाख टिकिट
बजट- 32 करोड़ रुपए
बिजनेस- 290 करोड़ रुपए
अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म मिशन मंगल, जिसमें उनके साथ विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू लीड रोल में थे, की भी टिकिटें एडवांस में खूब बुक हुई थी। फिल्म के एडवांस बुकिंग के मामले में 2.71 लाख टिकिट बिके थे।
ये भी पढ़ें
ब्रह्मास्त्र से RRR तक, वो 9 फिल्में जिनका बजट सबसे ज्यादा, लेकिन TOP 2 से खान्स गायब
Brahmastra पर माइंड गेम खेल रहे मेकर्स को भारी पड़ सकती है ये गलती, कहीं बिगड़ न जाए BOX OFFICE गणित
SEXY फिगर फ्लॉन्ट करती दिखी मलाइका अरोड़ा, टाइट टॉप-योगा पैंट में नजर आया स्टनिंग लुक, PHOTOS
FITNESS के मामले में जवान हीरोज को भी मात देते है अमिताभ बच्चन, ये खाकर दिखते है इतने जवान
10 PHOTOS में नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना के हुस्न का जलवा, कभी मारी आंख, कभी बोल्ड अदा से किया घायल