बिपाशा बसु की गोद भराई, मां-सास ने उतारी नजर, गुलाबी बनारसी साड़ी और सोने के गहनों में दिखी खूबसूरत

Published : Sep 09, 2022, 08:12 AM ISTUpdated : Sep 09, 2022, 09:51 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. 43 साल की बिपाशा बसु (Bipasha Basu) इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। कुछ घंटे पहले ही उनकी घर पर गोद भराई की रस्म का आयोजन किया गया, जिसकी फोटोज बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की। सामने आई इन फोटोज में देखा जा सकता है कि बिपाशा की मां, बहनें और रिश्तेदार गोद भराई की रस्म अदा कर रहे है और बुरी नजर से बचाने के लिए उनकी नजर उतार रहे है। सामने आई फोटोज में बिपाशा बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। उन्होंने डार्क गुलाबी रंग की बनारसी साड़ी पहन रखी है। मां में सिंदूर, माथ पर बिंदी, नेकलेस और हाथों में भरी-भरी चूड़ियां पहने वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। नीचे देखें बिपाशा बसु की गोद भराई की कुछ शानदार फोटोज...

PREV
16
बिपाशा बसु की गोद भराई, मां-सास ने उतारी नजर, गुलाबी बनारसी साड़ी और सोने के गहनों में दिखी खूबसूरत

बिपाशा बसु ने जब से अपीन प्रेग्नेंसी की घोषणा की ही वे लगातार बेबी बंप फ्लॉन्ट करते अपनी फोटोज शेयर कर रही है। हालांकि, बीच में उनके द्वारा शेयर की कुछ फोटोज की वजह से उन्हें ट्रोल भी किया गया था। 

26

बिपाशा बसु की गोद भराई की रस्म बंगाली रीति-रिवाज से आयोजित की गई। बारी-बारी ने बिपाशा की सभी रिश्तेदारों ने गोद भराई की। इस दौरान बिपाशा काफी एक्साइटेड नजर आई।

36

बिपाशा बसु ने अपने इंस्टाग्राम पर भी कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें वह अपनी बहन और मां के साथ पोज देती नजर आ रही है। 

46

बिपाशा बसु ने अपने इंस्टाग्राम पर मां ममता बसु के साथ 2 फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा- कोशिश करूंगी की आपके जैसी ही मां बनूं।

56

बिपाशा बसु ने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ भी कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें कपल काफी रोमांटिक और खुश नजर आ रही है। 

66

बता दें कि बिपाशा बसु लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आई है। उन्होंने काफी पहले ही एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली है।

 

ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार के SEX पर था होने वाली सास को शक, इसलिए बेटी का हाथ देने से पहले रखी थी ये शर्त

SEXY PHOTOS में बिग बॉस Ex कंटेस्टेंट को देख फैन्स मचा रहे गदर, बिकिनी पोज में लगाई इंटरनेट पर आग

Liger फेल, छुपते-छुपाते वेकेशन पर निकली अनन्या पांडे, PHOTOS देख एक बोला- फ्लॉप के बाद भी मौज कर रही

Brahmastra से पहले इन फिल्मों की हुई सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग, No. 1 पर कोई खान नहीं, इस सुपरस्टार का कब्जा

ब्रह्मास्त्र से RRR तक, वो 9 फिल्में जिनका बजट सबसे ज्यादा, लेकिन TOP 2 से खान्स गायब

Brahmastra पर माइंड गेम खेल रहे मेकर्स को भारी पड़ सकती है ये गलती, कहीं बिगड़ न जाए BOX OFFICE गणित

Recommended Stories