वापस 'टॉप गन मेवरिक' पर आते हैं। जोसफ कोसिंकी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 27 मई 2022 को वर्ल्डवाइड रिलीज ही थी। इस अमेरिकन एक्शन ड्रामा में टॉम क्रूज के अलावा वाल किल्मेर, माइल्स टेलर, जेनिफर कॉनली, जॉन हैम और मोनिका बर्बरो जैसे कई एक्टर्स की अहम भूमिका है।