1900 Cr की फिल्म कहीं BOX OFFICE पर बिगाड़ ना दे मेकर्स का गणित, मूवी रिलीज से पहले फूले हाथ-पांव

Published : Nov 10, 2022, 03:56 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. 2022 में बॉक्स ऑफिस का गणित काफी कुछ बिगड़ा नजर आया। बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्में फ्लॉप साबित हुई। हालांकि, साउथ से लेकर हॉलीवुड फिल्मों ने हिंदी बेल्ट में अच्छा परफॉर्म किया। इसी बीच हॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर डायरेक्टर जैम्स कैमरून ( James Cameron) की अपकमिंग फिल्म अवतार द वे ऑफ वॉटर (Avatar The Way Of Water) को लेकर इन काफी चर्चा हो रही है। 1900 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को लेकर हाल ही में जो खबर सामने वो काफी चौंकाने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि फिल्म को लेकर कैमरून ज्यादा श्योर नहीं है और उनका कहना है कि अगर ये फ्लॉप रही तो इसका चौथा और पांचवां पार्ट कैंसिल कर दिया जाएगा। 16 दिसंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म के रन टाइम को लेकर भी कई सारे सवाल उठ रहे हैं, जिससे मेकर्स काफी परेशान है। बता दें कि फिल्म का रन टाइम 3 घंटे 10 मिनट है। नीचे पढ़ें आखिर क्यों अपनी ही फिल्म को लेकर संशय में है जैम्स कैमरून और उन्होंने क्या कहा इंटरव्यू में...

PREV
17
1900 Cr की फिल्म कहीं BOX OFFICE पर बिगाड़ ना दे मेकर्स का गणित, मूवी रिलीज से पहले फूले हाथ-पांव

आपको बता दें कि 2009 में जैम्स कैमरून की फिल्म अवतार रिलीज हुई, जिसने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस का गणित बिगाड़ दिया था। फिल्म ने इस तरह कमाई की अभी की इसका रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया। 

27

अवतार ने इंडियन बॉक्स ऑफिस भी पर जमकर धमाल मचाया था। बता दें कि इस फिल्म को 1800 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 24 हजार 368 करोड़ रुपए कमाए थे। इसे दुनिया की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म कहा जाता है। 

37

अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट अवतार द वे ऑफ वॉटर रिलीज के लिए तैयार है, लेकिन कैमरून को इस फिल्म को लेकर काफी सारी शंकाएं है। कैमरून ने डेडलाइन को दिए इंटरव्यू में कहा- अब हम अलग दुनिया में है। महामारी और ओटीटी ने बहुत कुछ बदल दिया है। अब फिल्म की सफलता इस बात पर डिपेंड करती है कि कितने लोग थिएटर में इसे देखने आते हैं।

47

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- अगर अवतार द वे ऑफ वॉटर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करती है तो ही इसके अगले पार्ट पर काम किया जाएगा, वरना इसे ड्रॉप भी किया जा सकता है। सबकुछ 16 दिसंबर को फिल्म रिलीज होने के बाद क्या करना है निर्भर करता है। 

57

रिपोर्ट्स की मानें तो ये भी कहा जा रहा है कि कैमरून ने अवतार रिलीज होने पर कहा था कि यदि ये हिट होती है तो ही इसके सीक्वल पर काम किया जाएगा। पहला पार्ट ब्लॉकबस्टर रहा  उन्होंने इसके 5 सीक्वल बनाने की घोषणा कर डाली थी। लेकिन हाल ही में इंटरव्यू में उनकी बातें सुनने के बाद इसके अगले पार्ट को लेकर संशय हो रहा है।
 

67

बता दें कि अवतार 2 को अंडर वॉटर शूट किया गया है, जिसमें करोड़ों रुपए खर्च किए गए। हाल ही में आए इस फिल्म के ट्रेलर ने देखने वालों के रोंगटे खड़े कर दिए थे। फैन्स एक बार फिर नीली दुनिया के लोगों को देखने के लिए बेताब है। 

Recommended Stories