बिना आईलाइनर-लिपस्टिक के नजर आई चहल की मंगेतर, देखकर पहचानना भी मुश्किल

स्पोर्ट्स डेस्क : सोशल मीडिया क्वीन और चहल की होने वाली वाइफ इन दिनों इंस्टाग्राम पर छाई हुई है। कभी अपने डांसिंग वीडियो तो कभी अपनी खूबसूरत आदाओं से वो आकर्षण का केंद्र बनी रहती हैं। धनाश्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके डांसिंग वीडियो लोगों को दीवाना बना देते हैं। वहीं, चहल से सगाई के बाद वह और भी ज्यादा फेमस हो गई है। हमेशा मेकअप में फोटो अपलोड करने वाली धनाश्री ने इस बार नो मेकअप लुक में तस्वीर शेयर की है जो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रही है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 7, 2020 10:35 AM / Updated: Sep 07 2020, 11:09 AM IST
17
बिना आईलाइनर-लिपस्टिक के नजर आई चहल की मंगेतर, देखकर पहचानना भी मुश्किल

भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनाश्री वर्मा पेशे से डॉक्टर हैं पर वह मुंबई में डांस क्लास चलाती हैं। उनका यूट्यब चैनल भी बेहद फेमस है जिसपर कुल 1.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। साथ ही धनाश्री इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उनके इंस्टा पर 1 मिलियन फॉलोअर्स भी हुए है।

27

धनाश्री वर्मा इन दिनों अपने डांस वीडियो और फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। उनके पोस्ट आए दिन वायरल हो रहे है। कभी अपनी खूबसूरत आदाओं से तो कभी अपने किलर डांस मूव्स से वो सुर्खियां बटोरती रहती हैं।

37

हाल ही में धनाश्री ने एक फोटो इंटाग्राम पर शेयर की हैं जिसमें वह बिना मेकअप के भी बहुत खूबसूरत नजर आ रही है। इस तस्वीर पर हजारों लोगों ने लाइक और कमेंट किए हैं। 

47

खुले बाल और सर पर चश्मा लगाए धनाश्री कुछ डांस स्टेप्स कर रही हैं।उन्होंने इस पोस्ट पर लिखा कि ( Keep it casual you Popstar) कैसुअल से लुक में फैंस को भी धनाश्री बहुत पसंद आ रही हैं। 

57

बता दें कि आईपीएल में जाने से पहले 8 अगस्त को ही धनाश्री वर्मा और यजुवेंद्र चहल की सगाई हुई थी। चहल ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सगाई की तस्वीरें शेयर कर सभी को जानकारी दी थी।

67

आईपीएल 2020 के लिए सभी टीमें यूएई में प्रैक्टिस में बिजी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी अपनी टीम के साथ जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। हालांकि मैच की प्रैक्टिस से फ्री होकर वह भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।

77

हाल ही में चहल और धनाश्री का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था, जिसमें चहल धनाश्री की सास बने हुए थे और रसोड़े में कौन था? पर डांट लगा रहे थे। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos