आखिरकार दुबई में हो ही गई लव बर्ड्स की मुलाकात, चहल ने होटल रूम के अंदर से शेयर कर दी ये तस्वीर

स्पोर्ट्स डेस्क: दुबई में चल रहे आईपीएल 2020 का रोमांच तो बढ़ता ही जा रहा है। 18 अक्टूबर को एक ही दिन में तीन सुपरओवर्स का रोमांच तो काफी ज्यादा ही था। इस बीच 2020 का ये सीजन रोमांच के साथ रोमांस के लिए भी मशहूर हो रहा है। चूंकि कोरोना की वजह से इस साल ये टूर्नामेंट यूएई में खेला जा रहा है, इस वजह से कई क्रिकेटर्स अपने परिवार से दूर रह रहे हैं। हालांकि, कोहली और रोहित शर्मा की फैमिली उनके साथ दुबई में ही है। रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के युजवेंद्र चहल भी अब काफी खुश हैं। आखिर उनकी मंगेतर जो उनसे मिलने दुबई पहुंची है। वो भी कई महीनों बाद। दुबई आने के बाद क्वारेंटाइन रही धनश्री और चहल का मिलन हो ही गया। दोनों ने ही अपने इंस्टा अकाउंट पर अपनी मुलाकात की स्टोरी शेयर की। लोगों को उनका ये क्यूट मिलन काफी पसंद आ रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 19, 2020 12:40 PM
18
आखिरकार दुबई में हो ही गई लव बर्ड्स की मुलाकात, चहल ने होटल रूम के अंदर से शेयर कर दी ये तस्वीर

डांसर धनश्री के साथ सगाई के कुछ ही दिनों बाद चहल आईपीएल के लिए दुबई चले गए थे। धनश्री इंडिया से ही उनके सपोर्ट में पोस्ट करती नजर आ रही थीं। 

28

हालांकि इसी महीने धनश्री भी दुबई पहुंच गईं। उन्होंने खुद अपने इंस्टा पर स्टोरी शेयर कर लोगों को इसकी जानकारी दी थी। 

38

हालांकि,  दुबई पहुंचने के बाद भी धनश्री चहल से मिल नहीं पाई। वजह थी कोरोना के कारण क्वारेंटाइन रूल्स। दुबई जाने के बाद 14 दिनों तक धनश्री क्वारेंटाइन रहीं। 

48

इस दौरान आरसीबी के एक मैच में वो होटल रूम से ही टीम को सपोर्ट करती नजर आई। उन्होंने स्टेडियम जाना अवॉयड किया। 
 

58

हालांकि, इसके बाद के मैच में धनश्री ने अपने मंगेतर को स्टेडियम से ही चीयर किया। धनश्री के साथ ही अनुष्का शर्मा भी मैच देखने स्टेडियम गई थी। 

68

 धनश्री और चहल ने इंस्टाग्राम पर सेम स्टोरी शेयर की है। इसमें ये लव बर्ड मैच के बाद स्टेडियम में मस्ती करते नजर आ रहे हैं। क्वारेंटाइन रहने के बाद उनकी मुलाक़ात का ये पहला मोमेंट है।  

78

चहल ने अपने इंस्टा पर होटल रूम की भी एक तस्वीर शेयर की। इसमें उनके बेड को टॉवल के हंस बनाकर डेकोरेट किया गया था। लोगों को ये भी काफी क्यूट दिखाई दिया। 

88

बता दें कि जबसे धनश्री दुबई पहुंची हैं, तबसे आरसीबी को मिली दो जीत ने उन्हें लेडी लक साबित कर दिया है। सोशल मीडिया पर कई फैंस ने उन्हें सीरीज तक वहीँ रहने की नसीहत दे डाली है। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos