वायरल हुई पेट पकड़ कोहली की गोद में बैठी अनुष्का की ये तस्वीर, लेकिन फोटो के साथ हुई है बड़ी छेड़छाड़

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल फीवर चढ़ता ही जा रहा है। साथ ही फैंस के अंदर क्रिकेट का रोमांच भी। हालांकि, काफी पहले से ही लोगों का इंट्रेस्ट खेल के साथ खिलाड़ियों के पर्सनल लाइफ की तरफ भी रहा है। लेकिन अब ये इंट्रेस्ट कुछ ज्यादा ही बढ़ चुका है। इस साल आईपीएल मैच के बाद भी उतना ही चर्चा का विषय बना हुआ है। कभी किसी क्रिकेटर को प्रेमिका के साथ या किसी को वाइफ के साथ स्पॉट किया जा रहा है। इसमें इस  सीरीज में आरसीबी के दो खिलाड़ी सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। वो हैं युजवेंद्र चहल और विराट कोहली। विराट ने आईपीएल स्टार्ट होने से पहले आने वाले मेहमान की घोषणा की थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी और अनुष्का की हर हरकत पर नजर रखी जाती है। वैसे तो ये कपल अपने प्राइवेट मोमेंट शेयर करता रहता है, लेकिन उसके बाद भी कुछ लोग इनकी ऐसी फोटोज लीक करते हैं, जो दरअसल, फेक यानी नकली है। इन दिनों सोशल मीडिया पर इस कपल की ऐसी ही एक तस्वीर वायरल हो रही है.... 

Asianet News Hindi | Published : Oct 23, 2020 4:17 PM
18
वायरल हुई पेट पकड़ कोहली की गोद में बैठी अनुष्का की ये तस्वीर, लेकिन फोटो के साथ हुई है बड़ी छेड़छाड़

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपने आने वाले बच्चे की घोषणा साथ ही की थी। कपल ने एक ही तस्वीर और सेम कैप्शन के साथ ये गुड न्यूज दी थी। 

28

इसके बाद से लोगों की बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया।  कपल की चर्चा शुरू हो गई और लोग उनके इंस्टा पोस्ट और स्टोरीज में खासा इंट्रेस्ट दिखाने लगे। 
 

38

इस बीच इंस्टाग्राम पर उनके कई फैन पेज भी बन गए। ये फैन पेज विरूष्का की स्टोरीज को प्रमोट करने में नेक्स्ट लेवल पर ही चले गए हैं। इंस्टग्राम से लेकर फेसबुक पर ऐसे पेजेस की बाढ़ आ गई है।  

48

कई फैंस पेज ने हद पार करते हुए अनुष्का और कोहली के बच्चों की भी फोटोज डाल दी है। लोग इनके आने वाले बच्चे के लिए एक्साइटेड हैं। लेकिन कुछ लोगों का एक्साइटमेंट लेवल काफी ज्यादा है।  

58

इस बीच एक फैन पेज ने कपल की ये फोटो शेयर की। इसमें अनुष्का शर्मा विराट कोहली की गोद में बैठी नजर आ रही है। साथ ही अनुष्का ने अपना बेबी बंप भी पकड़ा हुआ है। 

68

लेकिन आपको बता दें कि ये तस्वीर एडिटेड है। ये रियल फोटो नहीं है। तस्वीर काफी वायरल हो रही है। ऐसे में जब हमने इसकी पड़ताल की तो एक फैन पेज पर ही इसे पोस्ट किया देखा। 

78

पोस्ट में साफ़ लिखा है कि ये एडिटेड तस्वीर है। हालांकि एडिटिंग इतनी सफाई से की गई है कि लोग समझ ही नहीं पा रहे हैं कि ये फेक तस्वीर है। लोगों ने भी कमेंट में यही बात कही। 

88

 आपको बता दें कि बीते दो मैचों में आरसीबी ने जबरदस्त वापसी करते हुए जीत दर्ज की।  इसमें अनुष्का भी विराट को चीयर करने पहुंची थी। कपल अपनी तस्वीरें शेयर करता रहता है लेकिन कोहली की गोद में बैठी अनुष्का की ये तस्वीर फेक है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos