2 महीने का हुआ हार्दिक पंड्या का बेटा, पापा ने दुबई से शेयर की मां - बेटे की ऐसी तस्वीर

स्पोर्ट्स डेस्क : टीम इंडिया और मुबंई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इन दिनों आईपीएल 2020 के लिए दुबई में हैं। इस दौरान 30 सितंबर को उनका बेटा 2 महीने का हो गया। ऐसे में हार्दिक और उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविच (Nataša Stanković) ने अगस्त्य के दो महीने के होने पर सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर पोस्ट शेयर की  है। बता दें कि हार्दिक और नताशा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं। अक्सर वे अपने और परिवार के वीडियो व फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहते हैं। आइए आपको दिखाते हैं अगस्त्य और उनकी मम्मी की तस्वीरें जिसे पापा पंड्या ने दुबई से शेयर किया है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 1, 2020 3:32 AM IST
17
2 महीने का हुआ हार्दिक पंड्या का बेटा, पापा ने दुबई से शेयर की मां - बेटे की ऐसी तस्वीर

लॉकडाउन के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड नताशा स्टेनकोविच से शादी करने वाले हार्दिक पांड्या 30 जुलाई को पिता बने। उनका बच्चा अगस्त्य (Agastya Pandya) अब 2 महीने का हो गया हैं।

27

हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी नताशा आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी और परिवार की तस्वीरें शेयर करते हैं। हाल ही में उन्होंने बेटे अगस्त्य के 2 महीने के होने पर फोटो शेयर की है ।

37

हार्दिक ने सोशल मीडिया पर इंस्टा स्टोरी शेयर की है। जिसमें हार्दिक का बेटा अपनी मां के गोद में है।
 

47

इसके साथ-साथ हार्दिक ने अपने बेटे के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की जर्सी भी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है। हार्दिक ने इंस्टास्टोरी पर कैप्शन में नताशा को टैग करते हुए लिखा, 'हमारा बेटा 2 महीने का हो गया'।

57

हार्दिक के साथ ही नताशा ने भी सोशल मीडिया पर अगस्त्य की तस्वीर शेयर की और कैप्शन में “#2months Agastya' लिखा। नताशा और उनके बेटे की तस्वीर पर फैंस जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं।

67

बता दें कि इस समय हार्दिक पंड्या आईपीएल खेलने के लिए यूएई में हैं। पिछले दिनों अगस्त्य की तस्वीर खूब वायरल हुई थी, जब बेबी पंड्या केकेआर के खिलाफ मैच में टीवी पर अपने पापा को देख रहा था।

77

आईपीएल 2020 में अब तक मुबंई इंडियंस (Mumbai Indians)की तरफ से खेले 3 मैच में हार्दिक ने 15, 18 और 14 रनों की पारी खेली है। इसके अलावा उन्होंने अबतक गेंदबाजी नहीं की है। बता दें कि मुंबई इंडियंस का अब अगला मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब के साथ 1 अक्टूबर को होना है।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos