दुबई में अपना लुक बदलने के बाद नाई बन गए पंड्या, होटल रूम में ट्रिमर पकड़ काटते दिखे इस क्रिकेटर के बाल

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2020 का रोमांच बढ़ता जा रहा है। जिस चीज के लिए ये टूर्नामेंट मशहूर है, वही रोमांच इस बार भी देखने को मिल रहा है। जो टीम शुरुआत में ख़राब प्रदर्शन कर रही थी, वो अब जीतने के कगार पर है। इस बीच चूंकि, ये सीरीज कोरोना के कारण दुबई में हो रहा है, इस कारण फैंस ना सिर्फ मैदान के अंदर बल्कि बाहर भी क्रिकेटर्स की लाइफ पर नजर रखे हुए हैं। खिलाड़ी भी अपने फैंस को निराश नहीं कर रहे। सोशल मीडिया पर वो अपने दुबई एडवेंचर की सारी डिटेल्स शेयर कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर हार्दिक पंड्या की एक फोटो वायरल हुई। इसमें हार्दिक क्रिकेट नहीं, बल्कि नाई के अवतार में नजर आए। इस क्यूट सी तस्वीर में हाथों में ट्रिमर पकडे पंड्या महेंद्र सिंह धोनी के बाल काटते नजर आए। इस तस्वीर के बाद कई क्रिकेटर्स की भी तस्वीर सामने आई, जिन्होंने दुबई के होटल रूम में ही बाल कटवा कर लुक चेंज करवा लिया। 
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 22, 2020 6:27 PM
17
दुबई में अपना लुक बदलने के बाद नाई बन गए पंड्या, होटल रूम में ट्रिमर पकड़ काटते दिखे इस क्रिकेटर के बाल

कुछ दिनों पहले हार्दिक पंड्या ने अपने फैंस को बदले हेयर स्टाइल से हैरान कर दिया। कानों में टॉप्स पहने हार्दिक ने अपने बाल काफी छोटे करवा लिए। 

27

अपने हेयर स्टाइल को बदलने के बाद पंड्या अन्य क्रिकेटर्स के लिए हेयर स्टाइलिस्ट बन गए। हार्दिक की एक फोटो सामने आई, जिसमें वो धोनी के बाल काटते नजर आए। 

37

इसके बाद रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम की भी कई फोटोज सामने आई। इसमें टीम के कई सदस्य बाल कटवाते नजर आए। ये तस्वीरें जीत के बाद इनके होटल रूम से सामने आई। 

47

जल्द पिता बनने जा रहे विराट कोहली भी होटल रूम में बाल कटवाते नजर आए। उन्होंने अपना साइड लुक शेयर किया। विराट अलग-अलग हेयर स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। 

57

सगाई के बाद दुबई गए युजवेंद्र चहल भी स्टाइलिश लुक में नजर आए। उन्होंने साइड से अपना लुक बिल्कुल चीज करवा लिया है। फैंस को उनका नया स्टाइल काफी पसंद आ रहा है। 

67

हाल ही में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम के विनिंग स्टार बने एबी डिविलियर्स ने भी जीत के बाद अपना हेयर स्टाइल चेंज कर लिया। नया लुक उनपर काफी फब रहा है। 
 

77

क्रिस मॉरिस भी इस लिस्ट में शामिल हैं। इन सभी ने होटल  रूम में ही हेयर स्टाइलिस्ट को बुलाकर अपने लुक पर काम करवाया। उनके एप्रेन पर सिल्विओ लिखा दिखा। बता दें कि कोरोना की वजह से टीम ने हेयर स्टाइलिस्ट को रूम पर ही बुलाया था। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos