सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह उड़ी आरसीबी की हार की खिल्ली, फैंस बोले विराट से मार डाला

स्पोर्ट्स डेस्क : IPL के 13वें सीजन में एलिमिनेटर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को करारी शिकस्त दी। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेटों के नुकसान पर महज 132 रनों का टारगेट दे पाई, जिसे होल्डर और केन विलियमसन ने  2 बॉल शेष रहते बना लिया। इस मैच में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक ऐसा दांव खेला जो बेकार गया। देवदत्त पडिक्कल के साथ कोहली पारी की शुरुआत करने आए। यहां उन्होंने 7 गेंद का सामना किया और 6 रन बनाकर आउट होकर वापस लौट गए। कोहली के इस फैसले से ट्विटर पर लोग नाराज नजर आए और उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया। कोहली के नाम से हैशटैग थैंक्यूविराट (#thankyouvirat) चलाते हुए लोगों ने उनको ट्रेंड कर दिया और उनकी खूब खिंचाई की जा रही है। कई यूजर्स ने तो उन्हें कैप्टनशिप छोड़ने तक की सलह दे दी है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 7, 2020 8:17 AM / Updated: Nov 07 2020, 09:16 AM IST
113
सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह उड़ी आरसीबी की हार की खिल्ली, फैंस बोले विराट से मार डाला

हर बार की तरह इस बार भी विराट की सेना नॉकआउट मैच में फिसड्डी साबित हुई। कप्तान का एक गलत फैसला पूरी टीम पर भारी बड़ा और सीजन के शुरुआत में बेस्ट टीम्स में से एक आरसीबी इस बार भी आईपीएल जीतने का अपना सपना पूरा नहीं कर पाई।

213

इस मैच में अनुभवी आरोन फिंच के रहने के बाद भी कोहली ने पारी की शुरुआत करने का फैसला लिया जो सही नहीं रहा। कप्तान के इस फैसले से ट्विटर पर लोग नाराज नजर आए और उनको ट्रोल कर दिया। 
 

313

कोहली को ट्रेंड करते हुए लोगों ने तरह-तरह की तस्वीरों को पोस्ट करना शुरू कर दिया। ट्विटर पर हैशटैग थैंक्यूविराट चलाते हुए लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया। एक यूजर ने विराट का मजाक उड़ाते हुए लिखा कि नॉकआउट मैच में विराट का प्रदर्शन कैसे निराशाजनक रहता है। उन्होंने फोटो लगाई जिसपर लिखा था 'मैं 5 मिनट में वापस आया'।

413

ट्विटर पर एक वीडियो भी जमकर सुर्खियां बटोर रहा है जिसमें विराट को एडिट करके माधुरी दीक्षित के मार डाल, मार डाल गाने में एड कर दिया गया है।

513

वहीं, एक यूजर ने विराट के आउट होने के बाद की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'यह आज के दिन की सबसे उदास तस्वीर है'।  

613

कुछ यूजर्स ने तो हद ही कर दी और विराट को सीधे आरसीबी की कप्तानी छोड़ने को कह दिया। किसी ने तो दावा भी किया कि उन्होंने कैप्टनशिप छोड़ दी है।

713

एक व्यक्ति ने हाथ जोड़ती और रोती हुई तस्वीर लगाकर विनती की कि 'प्लीज भाई कैप्टनशिप छोड़ दो'।

813

वहीं एक यूजर ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें लिखा था, 'कुछ नहीं बदला यार आज भी सब कुछ वैसा ही है'।

913

एक यूजर ने तो ब्रेकिंग न्यूज ही बना दी और लिखा कि आरसीबी के कप्तान विराट कोहली आईपीएल की ट्रॉफी चुरा कर भागे।

1013

कोहली को ट्रोल करते हुए कुछ लोगों ने ये तक कह दिया कि रोहित शर्मा आईपीएल ही नहीं बल्कि सभी फॉर्मेट में बेस्ट प्लेयर है।

1113

हर फॉर्मेट में तीसरे नंबर पर विराट बल्लेबाजी करने आते हैं। इसे लेकर एक फैन ने लिखा कि उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को नंबर तीन पर आना चाहिए।

1213

हालांकि कुछ फैंस ने इसे सिर्फ विराट और उनकी टीम का एक खराब दिन माना और उन्हें बेस्ट प्लेयर और कैप्टन बताया।

1313
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos