पुराने अंदाज में दिखे एबी डिविलियर्स, 170 के स्ट्राइक रेट से बनाए 51 रन; Photos में देखें RCB की बैटिंग

दुबई. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी- RCB) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाए। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन देवदत्त पडिकल ने 56 (42 गेंद) और एबी डिविलियर्स ने 51 रन (30 गेंद) बनाए। कोहली 14 (रन), फिंच 29 रन (27 गेंद) और शिवम दुबे 7 रन (8 गेंद) बनाए। तस्वीरों में देखें RCB की  बल्लेबाजी की झलक...
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 21, 2020 4:09 PM IST / Updated: Sep 21 2020, 09:53 PM IST
18
पुराने अंदाज में दिखे एबी डिविलियर्स, 170 के स्ट्राइक रेट से बनाए 51 रन; Photos में देखें RCB की बैटिंग

एबी डिविलियर्स इस मैच में एक बार फिर पुराने अंदाज में दिखे। उन्होंने 30 गेंद पर 170 के स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाए। एबी ने अपनी पारी में चार चौके और 2 छक्के भी लगाए। 

28

इससे पहले देवदत्त पडिकल ने अपने जलबे बिखेरे। उन्होंने डेब्यू मैच में  56 (42 गेंद) रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 8 चौके भी लगाए। 
 

38

इस मैच में ओपनर एरोन फिंच कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने 27 गेंद पर 29 रन बनाए। 

48

कोहली का बल्ला भी मैच में नहीं चला। वे 13 गेंद पर 14 रन बना पाए।

58

कोहली को टी नटराजन ने आउट किया। 

68

हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा, टी नटराजन और विजय शंकर ने एक एक विकेट लिए। जबकि 2 बल्लेबाज रन आउट हुए।

78

देवदत्त और फिंच ने आरसीबी की तरफ से पहले विकेट के लिए 90 रन की पार्टनरशिप की।

88

हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos