मम्मी गौरी और पापा शाहरुख़ के साथ मैच देखने पहुंचे आर्यन, लोगों ने किया कमेंट- मां-बाप से ये 1 चीज तो सीख लेते

स्पोर्ट्स डेस्क: कोरोना काल में चल रहे आईपीएल 2020 ने लोगों को मनोरंजन का एक नया साधन दिया है। जहां लोग अब घर बैठे थोड़ा टाइम पास कर ले रहे हैं। हर मैच के दौरान कुछ ऐसी चीजें भी हो रही है जो लोगों का ध्यान खींच रही है। आईपीएल में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच से  ज्यादा चर्चा अगर  किसी चीज की हुई, तो वो हैं शाहरुख़ खान। किंग खान अपनी पत्नी गौरी और बेटे आर्यन के साथ मैच देखने दुबई पहुंचे। जैसे ही लोगों की नजर स्टेडियम में शाहरुख़ पर पड़ी, उनकी तस्वीरों से सोशल मीडिया भर उठा। वाइफ और बेटे के साथ स्पॉट हुए शाहरुख़ बिलकुल अलग लुक में नजर आए। लेकिन शाहरुख़ के लुक के अलावा इन तस्वीरों के कारण उनके बेटे आर्यन ट्रोल भी हो गए। आइये आपको बताते हैं कि आखिर क्यों मम्मी पापा के साथ दिखे आर्यन ट्रोल हुए... 

Asianet News Hindi | Published : Oct 1, 2020 12:06 PM
18
मम्मी गौरी और पापा शाहरुख़ के साथ मैच देखने पहुंचे आर्यन, लोगों ने किया कमेंट- मां-बाप से ये 1 चीज तो सीख लेते

जबसे लॉकडाउन लगा था तबसे किंग खान सबकी नजरों से दूर ही चल रहे थे। बुधवार को मैच के दौरान अचानक वो मीडिया के सामने नजर आए। 

28

शाहरुख़ अपनी पत्नी गौरी और बेटे आर्यन के साथ मैच देखने दुबई पहुंचे थे। इस दौरान वो केकेआर का हौसला बढ़ाते नजर आए।  

38

पर्पल रंग की कैप में दिखे शाहरुख के लंबे बालों ने सबका ध्यान खींचा। इतने दिनों बाद अपने स्टार को देख फैंस का दिल खुश हो गया। शाहरुख़ ने केकेआर थीम मास्क भी लगा रखा था।  

48

वहीं गौरी खान भी तेल लगे बालों के साथ पोनी बनाए नजर आई। उन्होंने भी मास्क लगाया था। 

58

मम्मी पापा के साथ शाहरुख़ के बड़े बेटे आर्यन भी नजर आए। लेकिन लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया। 

68

दरअसल, दर्शक दीर्घा में मम्मी पापा के पीछे बैठे आर्यन ने मास्क नहीं लगाया था। इसे देख लोगों का गुस्सा फूट गया। कोरोना में मास्क ना लगाने की लापरवाही से आर्यन ट्रोल हो गए।  

78

मैच में केकेआर ने जीत दर्ज की। अपनी टीम का मनोबल बढ़ाने पहुंचे शाहरुख़ को काफी अटेंशन मिली। वहीं मैच के बाद गौरी ने लॉकडाउन के अनुभव साझा किये। 

88

गौरी ने बताया कि इस दौरान वो इतने डरे थे कि बाहर से खाना तक ऑर्डर नहीं किया। शाहरुख़ को कुकिंग पसंद है और उन्हें खाना एन्जॉय करना। ऐसे में घर पर शाहरुख़ ही खाना बनाते थे। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos