किस्से आईपीएल के: घुटने से बह रहा था खून, फिर भी बैटिंग करता रहा ये खिलाड़ी, बना डाले थे 80 रन

दुबई. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आईपीएल शुरू हो गया। फैन्स पर आईपीएल का जुनून दिखने लगा है। आज चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होना है। चन्नई अब तक 3 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है। चेन्नई की टीम काफी जुझारू मानी जाती है। हम टीम के ऐसे खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं, जो घुटने में खून बहने के बाद भी टीम को जीत दिलाने की संघर्ष करता रहा था। उसने मैच मे 80 रन बनाए थे। हालांकि, वह फाइनल चेन्नई हार गई थी। आईए जानते हैं कि यह कब का किस्सा है और हम किस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं...

Asianet News Hindi | Published : Sep 22, 2020 11:32 AM IST / Updated: Sep 22 2020, 05:04 PM IST
15
किस्से आईपीएल के: घुटने से बह रहा था खून, फिर भी बैटिंग करता रहा ये खिलाड़ी, बना डाले थे 80 रन

दरअसल, पिछले साल फाइनल में चेन्नई का सामना मुंबई से हुआ था। मुंबई ने पहले खेलते हुए 149 रन बनाए थे। जवाब में उतरी चेन्नई की टीम लगातार विकेट खो रही थी।

25

लेकिन एक छोर पर ओपनिंग से शेन वॉटसन टिके हुए थे। उन्होंने मैच में शानदार खेल दिखाते हुए 59 गेंद पर 80 रन बनाए। जब तक वे क्रीज पर थे, चेन्नई टीम जीतती नजर आ रही थी। 

35

हालांकि, मैच में उनके आउट होन के बाद चेन्नई एक रन से मैच हार गई। लेकिन इन सबके बीच किसी का ध्यान वॉटसन के घुटने तक नहीं गया। 

45

मैच के बाद हरभजन सिंह ने एक तस्वीर शेयर करते हुए पोस्ट लिखी। इसमें उन्होंने लिखा, क्या आपको उनके घुटने पर खून दिख रहा है। मैच के बाद उन्हें 6 टांके लगे। डाइव करते समय वे चोटिल हो गए थे। लेकिन बिना किसी को कुछ कहे मैच में बैटिंग करते रहे।  

55

इस फोटो के वायरल होने के बाद लोग शेन वॉटसन की खेल भावना की तारीफ करने लगे। भले ही चेन्नई मैच हार गई हो, लेकिन वॉटसन सभी का दिल जीत चुके थे। चेन्नई के ऑफिशियल ट्विटर हेंडल पर भी वॉटसन की तारीफ की गई। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos