इससे पहले विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे युवा देवदत्त पडिक्कल ने 42 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 56 रन बनाए, जबकि अनुभवी एबी डिविलियर्स ने 30 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे।