क्रिस गेल और उनकी पत्नी नताशा बेरिज ने 31 मई 2009 को शादी की थी। दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम क्रिस-एलिना गेल है। क्रिस उसे प्यार से ब्लश बुलाते हैं। उसका जन्म 20 अप्रैल 2016 में हुआ था। ब्लश अक्सर अपने मम्मी-पापा के साथ फोटोज में नजर आती है। नताशा अपनी बेटी को भी अपनी तरह ड्रेसेस पहनाती हैं।