टर्निंग पॉइंट: CSK ने आखिरी 6 ओवर में झटके 6 विकेट, रायुडू- फाफ ने करीब पहुंचाया; सैम कुरन ने जिताया

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल का पहला मैच मुबंई इंडियंस और चैन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। पहली इनिंग में मुबंई इंडियंस ने 9 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। मुबंई की शुरुआत तो बहुत शानदार हुई। टीम के कप्तान ने आते ही पहले ओवर में 2 चौके लगाए, लेकिन चैन्नई ने कमबैक करते हुए मुबंई को 162 रन पर समेट दिया। पूरी इंनिंग में सीएसके के फाफ डुप्लेसी हीरो रहे। आइए आपको बताते हैं फर्स्ट इनिंग के टर्निंग प्वाइंट

Asianet News Hindi | Published : Sep 19, 2020 4:07 PM IST / Updated: Sep 19 2020, 11:58 PM IST

19
टर्निंग पॉइंट: CSK ने आखिरी 6 ओवर में झटके 6 विकेट, रायुडू- फाफ ने करीब पहुंचाया; सैम कुरन ने जिताया

पहली इनिंग - रोहित शर्मा और डीकॉक ने मैच की शानदार शुरुआत की थी, पर 2 बॉल पर दोनों के विकट गिर जाने से मुबंई को बड़ा झटका लगा। रोहित ने जहां 10 बॉल पर 12  रन बनाए, तो वहीं डीकॉक ने 20 बॉल पर 33 रन बनाए।

29

दोनों के आउट होने के बाद क्रीज पर सूर्यकुमार यादव आए पर वो भी कुछ कमाल नहीं कर पाए। यादव केवल 17 रन बनाकर आउट हो गए।

39

मुबंई इंडियंस के स्टार प्लेयर हार्दिर पंड्या ने मैदान पर आकर  लगातार 2 छक्के लगाकर मैच में जान जरुर ला दी थी, लेकिन चैन्नई के सुपर स्टार फाफ डुप्लेसी ने गेम चेंजर की भूमिका निभाई।

49

1 ओवर में ही सीएसके को 2 विकेट मिले। फाफ डुप्लेसी ने 2 शानदार कैच लेकर हार्दिक और सौरभ तिवारी को बाहर का रास्ता दिखाया। इस दौरान रविंद्र जडेजा बॉलिंग कर रहे थे। 

59

कायरन पोलार्ड ने मैच में मुबंई इंडियंस की वापसी करवाई। लेकिन वो भी 18 रन बनाकर आउट हो गए। एंगीडी की बॉल पर महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार कैच लिया।

69

पूरी इंनिंग में सबसे शानदार फाफ डुप्लेसी की फिल्डिंग रही। उन्होंने बाउंड्री पर 3 कैच लिए। 

79

दूसरी पारी: चेन्नई ने अपने शुरुआती दो विकेट 6 रन पर खो दिए थे। इसके बाद पारी को संभालने के लिए अंबाती रायुडू और फाफ डु प्लेसिस आए। दोनों के बीच में 115 रन की साझेदारी हुई। यह मैच में काफी अहम रही। रायुडू ने 48 गेंद पर 71 रन की पारी खेली। रायुडू ने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए।

89

डु प्लेसिस ने 44 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली और 3 शानदार कैच भी लिए। 

99

 चेन्नई के सैम कुरन ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट झटका। वहीं, आखिरी ओवरों में जब 10 रन प्रति ओवर से ज्यादा की जरूरत थी, तब सैम कुरन ने सिर्फ 6 गेंद पर 18 रन ठोक डाले। उन्होंने अपनी पारी में 2 छक्के और 1 चौका जड़ा। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos