सामने आया हार्दिक पंड्या का बदला हुए लुक, कानों में वही हीरे के टॉप्स लेकिन बालों का किया ऐसा हाल

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल के 13वें सीजन के 36वें मुकाबले के दूसरे सुपर ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब ने (KXIP) ने बाजी मारी। रविवार रात दुबई में पंजाब ने 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 176/6 रन बनाए और मैच टाई हो गया। मुंबई ने भी पहले बल्लेबाजी करते हुए 176/6 रन बनाए थे। इस दौरान मुंबई भले ही मैच हार गई पर टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का नया लुक सोशल मीडिया पर खूब छाया रहा। जी हां, हाल ही में उन्होंने अपना हेयर स्टाइल चेंज किया है, जिसमें बाल्ड लुक के चलते वह काफी ट्रोल हो रहे है। बता दें कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार प्लेयर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपने खेल के साथ-साथ अपनी लाइफस्टाइल के लिए भी मशहूर है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 19, 2020 9:16 AM / Updated: Oct 19 2020, 09:19 AM IST
18
सामने आया हार्दिक पंड्या का बदला हुए लुक, कानों में वही हीरे के टॉप्स लेकिन बालों का किया ऐसा हाल

हार्दिक पंड्या दुनिया के उन खिलाड़ियों में से एक है, जिनके खेल के साथ फैंस उनके स्टाइल के भी कायल हैं। तभी तो वो क्या पहनते हैं? कौन सा स्टाइल फॉलो करते हैं? फैंस को उनके हर मूव्स में दिलचस्पी रहती हैं।

28

हार्दिक अपने किसी भी स्टाइल को फ्लांट करने से पीछे नहीं रहते है। चाहे अपनी मंहगी घड़ी फैंस को दिखाना हो या अपना नया स्टाइल। कभी वो अपने लाखों के कपड़ों की वजह से सुर्खियां बटोरते हैं तो कभी अपने स्टाइलिश जूतों से। उनका स्टाइल किसी हॉलीवुड स्टार से कम नहीं है।

38

हाल ही में उनका नया लुक फैंस को काफी आकर्षित कर रहा है। दरअसल, हार्दिक ने रविवार को मैच से पहले अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इस तस्वीर में  उनका हेयर स्टाइल फैंस को काफी धांसू लगा। उनका ब्लाड लुक और कानों में हीरे के टॉप्स किसी रॉकस्टार से कम नहीं लग रहे है।

48

वहीं कुछ यूजर्स ने सोशल मीडिया पर उनकी हेयर स्टाइल का खूब मजाक उड़ाया और उनकी तुलना अमरीश पुरी के इस लुक से कर दी। इसपर जमकर मीम्स बनाए जा रहा है।

58

ट्विटर पर एक यूजर ने हार्दिक की फोटो के 'कोई मिल गया' मूवी में आए जादू के साथ शेयर की और लिखा कि जादू खुश नहीं है क्योंकि पंड्या ने उसकी हेयर स्टाइल कॉपी कर ली।

68

बता दें कि पांड्या अपने महंगे शौक के साथ ही अपने हेयर स्टाइल के लिए भी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। वह मशहूर हेयर डिजाइनर आलिम हाकिम (aalim hakim) से ही अपने बाल सेट करवाते है। लेकिन इस बार उन्होंने दुबई में मैच के दौरान अपना लुक चेंज किया है।

78

हार्दिक के साथ ही उनकी पत्नी भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। फिलहाल वो अपने पति से दूर मुंबई में अपने ढाई महीने के बच्चे की देखभाल कर रही है। अपने पति का नया लुक उन्हें भी खूब पसंद आया।

88

बता दें कि हार्दिक नें सर्बियन मॉडल नताशा स्टेनकोविच (Nataša Stanković) से लॉकडाउन में शादी की और 30 जुलाई को हार्दिक पिता भी बन गए। हाल ही में नताशा ने अगस्त्य के साथ शॉपिंग पर जाती हुई तस्वीर शेयर की थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos