IPL 2020 में छाया ये मिस्ट्री मैन, देखते ही कंफ्यूज हुए लोग - ये मर्द है या औरत?

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2020 (IPL2020) को खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। भले ही इस बार मैच दुबई में हो रहे है, लेकिन फैंस आईपीएल का एक भी मैच देखना मिस नहीं करते। सीजन में रविवार का दिन सुपर ओवर की वजह से तो बेहद खास रहा, लेकिन इस दौरान एक अपांयर (cricket umpire) खूब सुर्खियां आ गए। सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में लंबे बालों वाले अंपायर पश्चिमी पाठक (Pashchim Pathak) चर्चा का विषय बन गए। सोशल मीडिया पर पाठक के कंधों तक बालों वाला लुक जमकर वायरल हो रहा है और लोग उन्हें देखकर कंफ्यूज हो गए, उन्हें समझ में ही नहीं आया कि वो मेल है या फीमेल। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 20, 2020 12:02 PM / Updated: Oct 20 2020, 12:03 PM IST
16
IPL 2020 में छाया ये मिस्ट्री मैन, देखते ही कंफ्यूज हुए लोग - ये मर्द है या औरत?

रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे खास दिन रहा। इस दिन 2 मैच हुए और दोनों मैचों में ना सिर्फ सुपर ओवर देखने को मिला, बल्कि क्रिकेट के इतिहास में 1 दिन मे 3 बार सुपर ओवर डाले गए।

26

एक तरफ जहां सुपर ओवर के चलते ये मैच चर्चा का विषय बनें, तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मैच में सुपर ओवर से ज्यादा एक अंपायर सुर्खियों में छा गए।

36

अंपयार पश्चिम पाठक अपने लंबे बालों वाले लुक को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। पहली बार उन्हें फील्ड पर देखकर दर्शक भी कंफ्यूज हो गए कि ये कोई फीमेल अंपायर है क्या? 

46

बता दें कि अंपयार पश्चिम पाठक आइपीएल में इससे पहले भी अंपायरिंग कर चुके हैं। साल 2014 में उन्होंने आइपीएल में पहली बार अंपयरिंग की थी। उन्होंने 2012 में दो वुमेन वनडे मैचों में भी अंपयारिंग की थी।

56

पाठक का लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उनके बालों को लेकर कई तरह के मीम्स भी बन रहे हैं। ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा कि यू रॉक पश्चिम पाठक। वहीं, एक अन्य यूजर उनसे लंबे बालों के लिए टिप्स भी मांग रही थी। 

66

पश्चिम पाठक साल 2015 में भी चर्चा में आए थे, जब  कर्नाटक में आयोजित विजय हजारे ट्रॉफी मैच में अंपायरिंग करते हुए वह हेलमेट पहनकर आए थे। वह ऐसे करने वाले पहले भारतीय अंपायर हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos