बता दें कि कुणाल पंड्या ने 2017 में इवेंट और सेलिब्रिटी मैनेजर पंखुड़ी शर्मा से शादी की थी। दोनों की लव स्टोरी किसी बॉलीवुड मूवी से कम नहीं है। कुणाल को पंखुड़ी के साथ काम करने के लिए एक कॉल आया। साथ में पंखुड़ी की तस्वीर भी आई। तस्वीर देखते ही कुणाल को उनसे प्यार हो गया। वहीं, पंखुड़ी को भी वो पहली मुलाकात में ही भा गए थे।