हार्दिक तो बीवी-बेटे से दूर लेकिन कुणाल पंड्या के साथ हैं पत्नी, मैच के बीच इस तरह ले रहे दुबई के मजे

Published : Oct 20, 2020, 08:13 AM ISTUpdated : Oct 20, 2020, 10:07 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : इस साल आईपीएल 2020 (IPL2020) का आयोजन दुबई में किया जा रहा है। इस दौरान कुछ क्रिकेटर्स अपने परिवार के साथ है, तो कुछ उनसे दूर हैं। ऐसे में मुंबई इंडियंस के प्लेयर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) तो अपनी पत्नी और ढाई महीने के बेटे से दूर हैं। लेकिन उनके भाई और मुंबई के धुआंधार प्लेयर कुणाल पंड्या (Krunal pandya) आपनी वाइफ के साथ दुबई में एंजॉय कर रहे हैं। हाल ही में कुणाल की पत्नी पंखुड़ी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीर शेयर की है। शाम के समय बीच के किनारे बैठी हुई उनकी इस फोटो को फैंस भी पसंद कर रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते है हार्दिक के कूल भइया-भाभी की तस्वीर। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

PREV
18
हार्दिक तो बीवी-बेटे से दूर लेकिन कुणाल पंड्या के साथ हैं पत्नी, मैच के बीच इस तरह ले रहे दुबई के मजे

क्रिकेट के राम-लखन यानी पंड्या ब्रदर्स इन दिनों सुर्खियों में हैं। एक तरफ दोनों का गजब का खेल और दूसरी तरफ उनकी पर्सनल लाइफ के लिए वह हमेशा ही लाइमलाइट में रहते हैं।

28

छोटा भाई यानी हार्दिक तो अपनी बीवी-बच्चे से दूर आईपीएल में व्यस्त है, वहीं दूसरी तरफ उनके बड़े भाई कुणाल पंड्या अपनी पत्नी पंखुड़ी (Pankhuri Sharma) के साथ दुबई में एंजॉय कर रहे हैं।

38

हाल ही में दोनों ने अपनी कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है। इन तस्वीर में दोनों वाइट कलर की ड्रेस पहने बीच के किनारे बने एक रेस्तरां में नजर आ रहे है।

48

कुणाल और पंखुड़ी की इस तस्वीर पर फैंस भी जमकर लाइक्स और कमेंट कर रहे है। आईपीएल के अन्य प्लेयर जैसे पोलार्ड, केएल राहुल, शिखर धवन और सूर्य कुमार यादव ने भी उनकी इस फोटो पर अपना रिएक्शन दिया है। 
 

58

कुणाल की वाइफ किसी स्टार से कम नहीं है। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें आए दिन वायरल होती है। इंस्टाग्राम पर उनके 357K फॉलोअर्स हैं।

68

बता दें कि कुणाल पंड्या ने 2017 में इवेंट और सेलिब्रिटी मैनेजर पंखुड़ी शर्मा से शादी की थी। दोनों की लव स्टोरी किसी बॉलीवुड मूवी से कम नहीं है। कुणाल को पंखुड़ी के साथ काम करने के लिए एक कॉल आया। साथ में पंखुड़ी की तस्वीर भी आई। तस्वीर देखते ही कुणाल को उनसे प्यार हो गया। वहीं, पंखुड़ी को भी वो पहली मुलाकात में ही भा गए थे।

78

दो साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2017 में उन्होंने शादी कर ली। शादी के लिए उन्होंने पंखुड़ी को आईपीएल जीतने के बाद प्रपोज किया था। उन्होंने कहा कि 'फाइनल में मैन ऑफ द मैच चुने जाने के बाद मैंने शादी के लिए उनसे बात की थी'।

88

बता दें कि कुणाल की शादी मुंबई के जुहू स्थित जेडब्ल्यू मैरियट होटल में हुई थी। उनकी शादी में सचिन तेंदुलकर के साथ ही बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी शिरकत की थी। इसके साथ ही मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी बेटे के साथ पार्टी में नजर आई थी। खास बात ये थी कि शादी करने के लिए कुणाल बुलेट से पहुंचे थे। हार्दिक बुलेट चला रहे थे और वह बुलेट से जुड़ी बग्गी में बैठे थे।

Recommended Stories