वीरेंद्र सहवाग ने एक इंटरव्यू में बताया था कि हमारी फैमिली में क्लोज रिश्तेदारी में शादियां नहीं होती। हमारी शादी के लिए भी पेरेंट्स तैयार नहीं थे, थोड़ा वक्त लगा, लेकिन वो शादी के लिए तैयार हो गए। उनके लिए इस शादी को रजामंदी देना काफी कठिन रहा। जबकि आरती ने बताया कि हमारे घर में कई ऐसे लोग थे, जो इस शादी से खुश नहीं थे। ऐसा नहीं था कि वो केवल मेरे घर के ही लोग थे, वीरू के परिवार से भी कई लोग इस शादी से नाराज थे।
एक इंटरव्यू में सहवाग ने बताया था कि आरती बहुत सिंपल है और वह सब कुछ समझती है। सहवाग ने आगे कहा कि कई बार वह (आरती) बहुत भावुक हो जाती है, लेकिन यह उसके स्वभाव का एक हिस्सा है। मैं बहुत खुश हूं कि मैंने जिस महिला से प्यार किया है, उससे शादी की है।