दर्दनाक थेरेपी लेने के तीन दिन बाद भी शमी के पीठ से नहीं मिटे निशान, खून के थक्के जमने के बाद हुआ था ऐसा हाल

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2020 दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। एक तरफ क्रिकेटर्स की परफॉमेंस और दूसरी तरफ उनकी मौज मस्ती, फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के स्टार बॉलर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) लगभग हर मैच में कमाल दिखा रहे हैं। लेकिन मैच के बाद शमी ने अपने साथ ये क्या कर लिया कि उनके शरीर पर इस तरह के निशान बन गए। दरअसल, पीठ पर बड़े खून के थक्के कुछ और नहीं बल्कि कपिंग थेरेपी के बाद पड़ने वाले निशान है। कपिंग थेरेपी लेने के बाद अब शमी की एक नई तस्वीर सामने आई है। इसमें वो स्विमिंग पूल में नजर आ रहे हैं। लेकिन इसमें उनकी पीठ पर गोल-गोल निशान साफ दिख रहे है। इसे देख लोगों ने उनकी खैरियत को लेकर सवाल कर दिया।

Asianet News Hindi | Published : Oct 6, 2020 9:08 AM
18
दर्दनाक थेरेपी लेने के तीन दिन बाद भी शमी के पीठ से नहीं मिटे निशान, खून के थक्के जमने के बाद हुआ था ऐसा हाल

आईपीएल 2020 अपने पूरे शबाब पर है। हर दिन दिलचस्प मैच के जरिए दर्शकों का मनोरंजन हो रहा है। किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) भी इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रहा है।
 

28

पंजाब के स्टार बॉलर मोहम्मद शमी पूरे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। चैन्नई (CSK)के खिलाफ हुए मैच को छोड़कर उन्होंने हर मैच में 2 से 3 विकेट चटकाए हैं। फील्ड के साथ - साथ वो दुबई में एंजॉय करते भी नजर आ रहे है।
 

38

मोहम्मद शमी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कपिंग थेरेपी (Cupping therapy) की फोटोज शेयर की थी। इस फोटो में खून के थक्कों के जरिये शमी अपनी बॉडी के गंदे खून को प्यूरीफाई करते नजर आए।

48

इसके बाद उन्होंने अपनी पूल में एक शर्टलेस तस्वीर शेयर की थी। इसमें वो पानी में स्विमिंग करते नजर आए। तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में रिकवरी लिखा।

58

कपिंग थेरेपी के 3 दिन बाद भी उनकी रिकवरी ठीक तरह से नहीं हो रही है। इस फोटो को शेयर करते ही लोगों की नजर उनकी पीठ पर पड़ी। इसमें गोल-गोल निशान नजर आए। ये निशान देख उनके फैंस परेशान हो गए और सवाल करने लगे।

68

बता दें कि मोहम्मद शमी ने दुबई में कपिंग थेरेपी ली है। इसमें वैक्यूम के जरिये बॉडी में कप्स चिपकाकर शरीर का गंदा खून साफ किया जाता है। इससे बॉडी में ग्लो आता है।

78

शमी ने यही ट्रीटमेंट लिया है। ट्रीटमेंट के बाद खून के थक्के जैसे निशान रह जाते हैं जो समय के साथ जाते हैं। शमी की पीठ पर उसी का निशान दिखाई दे रहा है।

88

मोहम्मद शमी ने ये थेरेपी डिप्रेशन से उबरने के लिए ली थी। उनका कहना था कि कोरोना के कारण उन्हें दुबई में क्वारेंटाइन होना पड़ा था। इस वजह से वो परेशान थे। अब इस थेरेपी से उन्हें आराम मिला है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos