कोहली को दुबई में याद आया स्कूल, चहल का कमेंट पढ़ लोग बोले - मीम हम बना लेंगे आप टीम बना लो

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2020 (IPL2020) का खुमार पूरी दुनिया के सिर चढ़कर बोल रहा है और हो भी क्यों ना इसमें एक से बढ़कर एक धुरंधर जो खेलते हैं। इन्हें मैदान पर देखना फैंस के लिए भी काफी एंटरटेनिंग होता है। इस सीजन अगर किसी टीम ने दर्शकों को सरप्राइज किया है, तो वो है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB),  विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम हर  बार किसी ना किसी कमी की वजह से आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई, लेकिन इस बार ये टीम जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। वैसे तो टीम का हर खिलाड़ी शानदार परफॉर्मेंस दे रहा है पर सबसे ज्यादा लाइमलाइट में हमेशा की तरह विराट और एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) हैं, साथ ही यंग प्लेयर्स देवदत्त पड्डीकल (Devdutt Padikkal) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भी खूब चर्चा में है। मैदान में कमाल दिखाने के साथ सोशल मीडिया पर भी ये चारों छाए हुए है। हाल ही में टीम के कप्तान नें चारों की एक साथ फोटो शेयर की है, जिससे देखकर कोहली को अपने स्कूल के दिनों की याद आ गई। 
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Asianet News Hindi | Published : Oct 23, 2020 8:22 AM
18
कोहली को दुबई में याद आया स्कूल, चहल का कमेंट पढ़ लोग बोले - मीम हम बना लेंगे आप टीम बना लो

इस बार आईपीएल 2020 के 13वें सीजन में विराट की सेना उम्मीद से कहीं ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर रही है। आरसीबी एक के बाद एक मैच जीतती जा रही है। इसी जीत के चलते प्वाइंट्स टेबल में वह 14 अंक के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।

28

एक तरफ मैच में तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर चारों तरफ विराट और उनकी टीम की बात हो रही है। टीम के शानदार बैटिंग ऑर्डर के साथ ही चहल और सिराज जैसे गेंदबाज, टीम को ताकत दे रहे हैं।

38

अपनी परफॉर्मेंस के साथ ही ये टीम अपने एंजॉयमेंट में लिए भी बहुत फेमस है। कभी मैदान में मस्ती करती, तो कभी मैच के बाद पार्टी करती इनकी तस्वीरें आए दिन वायरल होती रहती है।

48

हाल ही में कैप्टन कोहली नें अपने इंस्टाग्राम पर टीम के चार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स, देवदत्त पड्डीकल और मोहम्मद सिराज के साथ अपनी फोटो शेयर की है, जिसे देखकर उन्हें अपने स्कूल के दिनों की याद आ रही है। 

58

दरअसल, इस फोटो को शेयर करते हुए कोहली ने कैप्शन दिया कि यह तस्वीर मुझे स्कूल के दिनों में याद दिलाती है। जब एक ही क्लास के 4 लोग एक साथ खड़े हो और एबी जैसे एक बच्चे ने पूरा होमवर्क पूरा किया है, वो ताव से खड़ा है और अन्य 3 जानते हैं कि वे मुसीबत में हैं।

68

सोशल मीडिया पर चारों की ये तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। लेकिन इस फोटो में एक प्लेयर की कमी नजर आ रही है, वो है मस्तमौला युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)। भले ही वो इस फोटो में नहीं है पर कमेंट बॉक्स में उनका फनी कमेंट जरूर देखने को मिल रहा है। उन्होंने इसपर कमेंट किया कि मैंने आज क्लास बंक कर ली है क्योंकि होमवर्क चैक होने वाला था। वहीं, चहल के कमेंट पर फैंस ने भी अपना रिएक्शन दिया और लिखा कि मीम हम बना लेंगे आप टीम बना लो। 

78

बता दें की विराट की सेना ने हाल में बुधवार को अबु धाबी में हुए मैच में शानदार जीत दर्ज की है। युजवेंद्र चहल और मोहम्‍मद सिराज की घातक गेंदबाजी के आगे कोलकाता नाइट राइडर्स सिर्फ 84 रन ही बना पाई, इस लक्ष्य को बैंगलुरु ने 13 ओवर में ही भेद दिया।

88

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का अगला मैच रविवार 25 अक्टूबर को शाम 7 बजे राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा। ये भिड़त आबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होगी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos