सोशल मीडिया पर चारों की ये तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। लेकिन इस फोटो में एक प्लेयर की कमी नजर आ रही है, वो है मस्तमौला युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)। भले ही वो इस फोटो में नहीं है पर कमेंट बॉक्स में उनका फनी कमेंट जरूर देखने को मिल रहा है। उन्होंने इसपर कमेंट किया कि मैंने आज क्लास बंक कर ली है क्योंकि होमवर्क चैक होने वाला था। वहीं, चहल के कमेंट पर फैंस ने भी अपना रिएक्शन दिया और लिखा कि मीम हम बना लेंगे आप टीम बना लो।