दरसअल, होटल रूम में इस तरह के शेप टॉवेल से बनाए जाते है, ताकि वहां रहने वाले लोगों का मनोरंजन हो। कुछ ऐसे ही हुआ अनुष्का के साथ, अपने कमरे में बने इस क्यूट डोगो को वह भी काफी पसंद कर रही हैं। बता दें कि वह इस वक्त दुबई सबसे आलीशान होटल वाल्डोर्फ एस्टोरिया (Waldorf Astoria in Dubai) होटल में रुके हैं।