टूर्नामेंट का पहला मैच जीतकर कोहली की खुशी का नहीं रहा ठिकाना...कुछ ऐसे मनाया जश्न


दुबई. युवा खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल और अनुभवी एबी डिविलियर्स के अर्धशतक और युजवेंद्र चहल की शानदार गेंदबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रनों से हराकर जीत से आईपीएल में अपने सफर की शुरुआत किया। 164 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 19.4 ओवरों में 153 रनों पर आउट हो गई। जॉनी बेयरस्टो (43 गेंदों पर 61 रन) और मनीष पांडे (33 गेंदों पर 34) ने दूसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़े। लेकिन वह भी काम नहीं आए। वहीं आईपीएल का पहला मैच जीतकर रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 21, 2020 10:55 PM IST
15
टूर्नामेंट का पहला मैच जीतकर कोहली की खुशी का नहीं रहा ठिकाना...कुछ ऐसे मनाया जश्न

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB ने युवा देवदत्त पोडिक्क्ल और एबी डिविलियर्स के शानदार अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 20 ओवर्स में 163 रन बनाए।
 

25

जवाब में 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत भी काफी ठोस रही। टीम का स्कोर एक समय पर 2 विकेट पर 121 रन था। उस समय ये लग रहा था कि हैदराबाद ये मैच आसानी से जीत जाएगा।
 

35

लेकिन इसी बीच RCB के गेंदबाजों ने कमाल किया। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आखिरी 8 विकेट केवल 26 गेंदों में ही गिरा दिए। जिसके बाद टीम अपने खाते में केवल 32 रन ही जोड़ पाई।
 

45


मिशेल मार्श का चोटिल होना सनराइजर्स को भारी पड़ा क्योंकि प्रियम गर्ग (12) ने अनुभवहीनता के कारण अपना विकेट गंवाया और अभिषेक शर्मा (7) रन आउट होने के साथ राशिद खान को चोटिल भी कर गए, मार्श बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन तुरंत ही आउट होने के बाद लड़खड़ाते हुए पवेलियन लौटे।

55

इससे पहले विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे युवा देवदत्त पडिक्कल ने 42 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 56 रन बनाए, जबकि अनुभवी एबी डिविलियर्स ने 30 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos