दुबई में दर्दनाक थेरेपी लेते दिखे मोहम्मद शमी, खून से भरे थक्कों की फोटोज खुद की शेयर

स्पोर्ट्स डेस्क: दुबई में आईपीएल की शुरुआत के बाद से ही लोगों में एक्साइटमेंट शुरू हो चुकी है। नवंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट को कोरोना के कारण काफी सुरक्षित तरीके से खेला जा रहा है।  खिलाड़ियों के परफॉर्मन्स से लेकर उनकी एक्टिविटी तक सभी पर लोगों की नजर है। अब तो सोशल मीडिया के जरिये क्रिकेटर्स भी अपने फैंस को लाइफ की सारी जानकारी देते नजर आते हैं। किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेल रहे मोहम्मद शमी भले ही अपनी पर्सनल लाइफ में काफी परेशान हो, लेकिन दुबई में खेल पर मन और ध्यान लगाए रखने के लिए वो कई तरह की थेरेपीज ले रहे हैं। उन्होंने दुबई में कपिंग थेरेपी ली, जिसकी फोटोज उन्होंने खुद ही शेयर की। इस दर्दनाक थेरेपी के बाद इंसान की स्किन ग्लो करती है। कपिंग थेरेपी की फोटोज शेयर करने के बाद लोगों ने इसपर कई तरह के कमेंट्स भी किये। खुद भारतीय क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने भी इसपर मजेदार कमेंट किया। आइये आपको दिखाते हैं शमी की थेरेपी की फोटोज... 
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 1, 2020 4:04 PM
17
दुबई में दर्दनाक थेरेपी लेते दिखे मोहम्मद शमी, खून से भरे थक्कों की फोटोज खुद की शेयर

 मोहम्मद शमी ने कपिंग थेरेपी करवाते हुए अपनी कुछ फोटोज इंस्टा स्टोरी और एक तस्वीर को पोस्ट किया है। साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा कि थेरेपी से उन्हें आराम आया है। 

27

कपिंग थेरेपी की इस तस्वीर पर इरफ़ान पठान ने मजे ले लिए। उन्होंने कमेंट किया कि जब बॉल सीधे शरीर से टकराती है, तब ऐसा ही निशान पड़ जाता है। 

37

शमी के कई फैंस ने भी इसपर कमेंट किया। एक शख्स ने इसे डरावना लिखा। वहीं कई लोगों ने इसे खेल में मदद मिलने और उनके बेहतरीन प्रदर्शन की बात लिखी। 

47

बता दें कि कपिंग थेरेपी में शीशे के कप के जरिये वैक्यूम पैदा किया होता है। इससे कप बॉडी से चिपक जाती है। फिर तीन से पांच मिनट के बाद इसमें गंदा खून जमा हो जाता है

57

जमे हुए गंदे खून को फिर निकाला जाता है जिससे स्किन ग्लो करती है। कई बार हेल्थ इशूज होने पर कपिंग की जाती है। 

67

अभी तक कई सेलब्स ने भी कपिंग थेरेपी ली है। इसमें टाइगर श्रॉफ की  गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी भी शामिल है। उनकी थेरेपी की फोटोज भी खूब वायरल हुई थी। 

77

मोहम्मद शमी के मुताबिक, दुबई में क्वारेंटाइन रहते हुए वो काफी डिप्रेस हो गए थे। इस थेरेपी से उन्हें काफी आराम मिला है। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos