हार्दिक के दुबई जाने पर बेटे नहीं, इसके साथ मन बहला रही हैं पांड्या की पत्नी, खुद फोटो शेयर कर किया खुलास

स्पोर्ट डेस्क.  सोशल मीडिया पर इन दिनों मुंबई इंडियंस (Mumbai indians)  की टीम के जाबांज खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) छाए हुए हैं। आईपीएल  (IPL) खेलने के हार्दिक भले यूएई (IPL 2002 UAE) में हैं लेकिन उनका दिल भारत में ही है। अपनी पत्नी और बेटे की याद में पांड्या सोशल मीडिया पर लगातार तस्वीरें साझा करते रहते हैं। उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Nataša Stanković) इंडिया में हैं। सोशल मीडिया पर दोनों काफी एक्टिव हैं। दोनों एक-दूसरे को याद करते हुए तस्वीरें साझा कर प्यार जताते रहते हैं। नताशा अकसर अपनी और हार्दिक की रोमांटिक फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। तो वहीं हार्दिक भी पत्नी और बेटे के लिए प्यार लुटाते हैं। अब इधर हार्दिक खेल में बिजी हुए तो नताशा ने भी घर में अपना नया टाइम पार्टनर ढूंढ़ लिया है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर नताशा ने इस पार्टनर के साथ ढेरों तस्वीरें साझा की है। 

 

पति हार्दिक से दूर नताशा इस घर के सदस्य के साथ अपना दिल बहला रही हैं- 

Asianet News Hindi | Published : Oct 25, 2020 6:10 PM / Updated: Oct 25 2020, 06:25 PM IST
110
हार्दिक के दुबई जाने पर बेटे नहीं, इसके साथ मन बहला रही हैं पांड्या की पत्नी, खुद फोटो शेयर कर किया खुलास

कुछ दिनों पहले हार्दिक ने पत्नी के साथ एक खूबसूरत फोटो साझा की। इस तस्वीर में दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग नजर आ रही थी। तो नताशा ने भी एक तस्वीर से पति हार्दिक को मिस करने का सिग्नल दे दिया था। दोनों ने एक ही समय अलग-अलग फोटो शेयर की। अब नताशा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरीज पर सैकड़ों फोटो लगाए हैं। कुछ शॉर्ट वीडियो भी अपलोड किए हैं। फोटोज में वो क्वालिटी टाइम स्पेंड करती दिख रही हैं। 

210

दरअसल इन तस्वीर में नताशा हार्दिक और अपने प्यारे पालतू डॉग्स के साथ हैं। जैसा कि सभी जानते हैं कि हरफनमौला बल्लेबाज हार्दिक पांड्या भी एक डॉग्स लवर हैं। वो अपने परिवार और अपने पालतू जानवरों के लिए भी हमेशा टाइम निकालते हैं। वह एनिमल लवर हैं और अपने पालतू डॉग्स और बिल्ली से जमकर लाड़ प्यार करते हैं। 

310

इसी बीच घर पर रहने के कारण नताशा हार्दिक के Cute puppies का पूरा ख्याल रख रही हैं। उन्होंने इंस्टा स्टोरीज पर उनके साथ फोटो और वीडियो साझा किए। 
 

410

नताशा ने इन डॉग्स को लाड़-दुलार करते खिलाते फोटो वीडियो शेयर किए हैं। कुछ वीडियोज में हार्दिक भी हैं। 

510

तो बताइए क्या आप जानते हैं कि हार्दिक के पास कितने पालतू जानवर हैं? खैर, हम आपको बता दें कि हार्दिक के दो कुत्ते हैं - एस्टन और बेंटले। 

610

उन्होंने अपने 25 वें जन्मदिन पर खुद को एक टेरियर नस्ल का कुत्ता दियाऔर इसका नाम 'बेंटले पंड्या' रखा। इस तरह कुल मिलाकर हार्डिक के पास 3 डॉग्स हैं। 
 

710

इंस्टाग्राम पर हार्दिक को इन डॉग्स के साथ तस्वीरें पोस्ट करते, खेलते और उन्हें नहलाते हुए देखा जा सकता है। पांड्या ने यहां तक दावा किया कि वह खुद से ज्यादा बेंटले को प्यार करते हैं।

810

लॉकडाउन में उन्हें अपने पालतू जानवरों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिला था।

910

बेंटले को उनसे और उनके पूरे परिवार से बहुत प्यार मिलता है। फैशन स्टेटमेंट देने की उनकी खुद की तस्वीरों के अलावा, क्रिकेट ग्राउंड से उनके शॉट्स, वर्कआउट सेशन और फैमिली फोटोज तक के मामले में उनके इंस्टाग्राम पर भी बेंटले की तस्वीरें भरी पड़ी हैं। 

1010

हार्दिक ने नताशा और भाई-भाभी के साथ अपने पालतू कुत्तों को नहलाने तक के वीडियो फोटो पोस्ट किए थे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos