रिश्तेदार को दिल दे बैठे थे सहवाग बचपन से 14 साल निभाया प्यार, शादी को तैयार नहीं थी फैमिली तो अपनाई ये ट्रिक

स्पोर्ट डेस्क. Virender Sehwag Love Story/ Virender Sehwag birthday: भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का मंगलवार 20 अक्टूबर को जन्मदिन है। इन दिनों आईपीएल (IPL 2020) में कमेंट्री के माथ्यम से जुड़े हुए हैं। वह सभी खिलाड़ियों से अॉनलाइन इंटरव्यू भी लेते रहते हैं।  वीरेंद्र सहवाग की गिनती भारत ही नहीं दुनिया के सबसे बड़े विस्फोटक बल्लेबाजों में होती है। लेकिन वह सिर्फ अपनी गेंदबाजी या बल्लेबाजी कौशल के लिए ही प्रसिद्ध नहीं हैं, सहवाग की लव स्टोरी (Virender Sehwag Love Story) भी काफी मजेदार है। यह उस तरह की कहानी है जिसे सुनकर हम सभी बड़े हुए हैं। दरअसल मैदान पर अपने बल्ले से गेंदबाजों की नींद उड़ाने वाले वीरेंद्र सहवाग की लव स्टोरी काफी स्लो रही है। 17 साल की दोस्ती को प्यार में बदलते बदलते 14 साल लग गए थे। आइए जानते हैं अपने चुटिले अंदाज को लेकर चर्चा में रहने वाले सहवाग की सुपर इंट्रेस्टिंग लव स्टोरी- 

Asianet News Hindi | Published : Oct 19, 2020 5:54 PM
18
रिश्तेदार को दिल दे बैठे थे सहवाग बचपन से 14 साल निभाया प्यार, शादी को तैयार नहीं थी फैमिली तो अपनाई ये ट्रिक

क्या आप इस पर विश्वास करेंगे, जब वीरेंद्र सहवाग पहली बार आरती अहलावत (Aarti Sehwag) से मिले थे तब उसकी उम्र महज सात साल की थी। वीरेंद्र सहवाग जब 21 साल के थे तब उन्होंने आरती को प्रपोज किया था। उन्होंने तीन साल तक एक दूसरे को डेट किया, जिसके बाद वीरेंद्र सहवाग और आरती ने शादी करने का फैसला किया। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको वीरेंद्र सहवाग और उनकी वाइफ आरती अहलावत (Virender Sehwag Wife) की दिलचस्प लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं।

28

वीरेंद्र सहवाग और आरती की पहली मुलाकात वीरेंद्र सहवाग का जन्म एक बड़े और खुशहाल संयुक्त परिवार में हुआ था। उनके कई चाची, चाचा और चचेरे भाई थे। 1980 के दशक के दौरान सहवाग के चचेरे भाई की शादी एक लड़की से हुई जो आरती अहलावत की चाची थी। लेकिन उस समय वह केवल सात साल थे और आरती पांच साल की थी। इस शादी में वे पहली बार बच्चों के रूप में मिले। उसी समय से उन्होंने एक साथ खेलना शुरू किया और अच्छे दोस्त बन गए। जैसे-जैसे वे बड़े होते गए, यह दोस्ती और मजबूत होती गई और यह दोस्ती कब प्यार बदल गई दोनों को पता ही नहीं चला।

38

सहवाग ने कभी भी आरती के सामने इसका उल्लेख नहीं किया, लेकिन उनके मन में आरती के प्रति प्यार शुरू हो गया था। वीरेंद्र सहवाग और आरती आपस में रिश्तेदार हैं। आरती की बड़ी बहन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ये शादी (वीरेंद्र-आरती) फैमिली में हुई है। ये लव मैरिज थी। हमारी बुआ (पापा की बहन) की शादी सहवाग की फैमिली में उनके कजिन से हुई थी। इस शादी के बाद वीरेंद्र और हमारी बुआ के बीच देवर-भाभी का रिश्ता हो गया। शुरू में वीरेन्द्र सहवाग और आरती सिर्फ दोस्त थे और आरती के अनुसार वे एक दूसरे को (buddy) दोस्त कहते थे।

48

सहवाग इंटरनेशनल स्कूल का देखभाल सहवाग की वाइफ आरती ही करती है। बतातें चलें कि आरती सहवाग फेमस एडवोकेट सूरज सिंह अहलावत की बेटी हैं। आरती दिल्ली के मैत्रेयी कॉलेज से बीए ग्रेजुएट हैं। सहवाग इन दिनों अपने स्कूल के अलावे कमेंट्री में बिजी हैं।

58

जब सहवाग ने आरती को किया प्रपोज जब वीरेंद्र सहवाग 21 साल के हुए तो उन्होंने शायद फैसला किया कि अब बहुत हो गया, अब इस रिश्ते को आगे बढ़ाने का समय आ गया है। अब पूरे 14 साल तक आरती को जानने के बाद सहवाग ने मई 2002 में आरती प्रपोज करने का फैसला किया। सहवाग ने बस मजाक में ही आरती को प्रपोज किया था लेकिन आरती ने इसे सच मान लिया और उन्होंने तुरंत हां कर दी।

 

वीरेंद्र सहवाग और आरती की शादी आरती को लगभग तीन साल तक डेट करने के बाद वीरेंद्र सहवाग ने शादी करने का फैसला किया। हालांकि उनके माता-पिता को दोनों के अफेयर के बारे में कुछ पता नहीं था। जब उनके माता-पिता को इसकी खबर लगी तो उन्होंने शादी से मना कर दिया। हालांकि दोनों के प्यार के आगे उनके माता-पिता को झुकना ही पड़ा और आख़िरकार 22 अप्रैल 2004 को वीरेंद्र सहवाग और आरती शादी के बंधन में बंध गए।
 

68

वीरेंद्र सहवाग ने एक इंटरव्यू में बताया था कि हमारी फैमिली में क्लोज रिश्तेदारी में शादियां नहीं होती। हमारी शादी के लिए भी पेरेंट्स तैयार नहीं थे, थोड़ा वक्त लगा, लेकिन वो शादी के लिए तैयार हो गए। उनके लिए इस शादी को रजामंदी देना काफी कठिन रहा। जबकि आरती ने बताया कि हमारे घर में कई ऐसे लोग थे, जो इस शादी से खुश नहीं थे। ऐसा नहीं था कि वो केवल मेरे घर के ही लोग थे, वीरू के परिवार से भी कई लोग इस शादी से नाराज थे।

 

एक इंटरव्यू में सहवाग ने बताया था कि आरती बहुत सिंपल है और वह सब कुछ समझती है। सहवाग ने आगे कहा कि कई बार वह (आरती) बहुत भावुक हो जाती है, लेकिन यह उसके स्वभाव का एक हिस्सा है। मैं बहुत खुश हूं कि मैंने जिस महिला से प्यार किया है, उससे शादी की है।
 

78

आरती ने बताया था कि मुझे अभी भी याद है जब उसने (सहवाग) मुझे प्यारा सा टेडीबियर गिप्ट में दिया था। यह हमारी शादी से पहले की बात है। अपनी पसंद के व्यक्ति से शादी करना बहुत अच्छा लगता है। आरती ने इंटरव्यू में आगे बताया कि वह (सहवाग) बहुत सिंपल आदमी हैं, जमीन से जुड़े हुए और बेहद समझदार इंसान हैं। उसके बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वह बहुत कमिटेट व्यक्ति हैं। वो एक बार जो प्रॉमिस कर देते हैं उसे पूरा जरूर करते हैं। 

 

नई दिल्ली में बीजेपी के दिग्गज नेता श्री अरुण जेटली के घर पर दोनों की शादी हुई थी। एक भी मीडियाकर्मी को अंदर नहीं जाने दिया गया। मेहमानों को एंट्री करने के लिए अपना निमंत्रण कार्ड देना पड़ा था। शादी सही मायने में हरियाणवी अंदाज में हुई थी। सहवाग ने शादी के लिए एक डिजाइनर 'अचकन' पहना था। जबकि आरती ने पिंक लहंगा कैरी किया। शादी के बाद दिल्ली के एक फाइव स्टार सितारा होटल में भव्य रिसेप्शन हुआ था।

88

सहवाग और आरती के बच्चे वीरेंद्र सहवाग और आरती दो बेटों के माता-पिता हैं। 2007 में सहवाग और आरती के पहले बच्चे का जन्म हुआ था और उसका नाम आर्यवीर रखा। संयोग देखिए आर्यवीर का जन्म सहवाग के जन्मदिन से दो दिन पहले हुआ था। फिर 2010 में दोनों के घर में दूसरे बेटे का जन्म हुआ, जिसका नाम वेदांत है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos