3- रवि बोपारा ने दिए थे 33 रन
आईपीएल 2010 में 7वां मैच किंग्स इलेन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था। मैच के एक ओवर में रवि बोपारा ने 33 रन दिए थे। उनके सामने बल्लेबाजी क्रिस गेल कर रहे थे। ऐसा था ओवर- 1, 6, 6, 6, 6, Wide + 4, Wide + 1, 1