सचिन और ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों से इस क्रिकेटर की तुलना, सोशल मीडिया पर अपने लेड़ी लव लेकर है चर्चा में

स्पोर्टस डेस्क : आईपीएल 2020 (IPL2020) में 25 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)के बीच मैच खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को 44 रन से हराया। इस मैच के हीरो रहे दिल्ली कैपिटल्स के युवा बल्लेबाज पृथ्‍वी शॉ ने 43 गेंदों में 64 रनों की शानदार पारी खेली। जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच बनाया गया।  इस मैच के हीरो पृथ्वी शॉ रीयल लाइफ में किसी और के हीरो हैं। जी हां कुछ समय पहले से ही पृथ्वी के साथ एक्ट्रेस प्राची सिंह के अफेयर की खबरें सामने आ रही हैं। अक्सर दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ फ्लर्ट करते देखे हैं जिसके बाद इन अफवाहों ने जोर पकड़ लिया।

Asianet News Hindi | Published : Sep 26, 2020 2:33 AM IST
18
सचिन और ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों से इस क्रिकेटर की तुलना, सोशल मीडिया पर अपने लेड़ी लव लेकर है चर्चा में

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) भारतीय क्रिकेट के उभरते हुए प्लेयर हैं। 18 साल की उम्र में ही उन्होंने टेस्ट डेब्यू कर शानदार शतक जड़ा था। शॉ को टीम इंडिया का अगला सुपरस्टार माना जाता है और उनकी तुलना सचिन और ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों से की जाती है।

28

आईपीएल 2020 के अपने दूसरे मैच में ही उन्होंने 64 रनों की लाजवाब पारी खेली। शॉ का यह आईपीएल (IPl)में 5वां अर्धशतक है। अपनी शानदारी पारी के चलते ही इन्हें 'मैन ऑफ द मैच' (Man of the Match) दिया गया।

38

हाल ही में पृथ्वी शॉ अपने लेड़ी लव को लेकर काफी चर्चा में आए थे। कहा जा रहा है कि पृथ्वी शॉ एक एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं।

48

वैसे ये कोई पहली बार नहीं है सदियों से बॉलीवुड और क्रिकेटरों के बीच बहुत ही गहरा रिश्ता रहा है। कई बॉलीवुड एक्ट्रेस और क्रिकेटरों के रिश्ते रहे हैं और कई ने शादी भी की हैं।

58

पिछले कुछ समय से शॉ के इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक्ट्रेस प्राची सिंह (Prachi Singh) काफी कमेंट्स कर रही हैं। दोनों एक - दूसरे से बहुत बातें कर रहे हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि दोनों के बीच कुछ तो खिचड़ी पक रही हैं।

68

हाल ही में पृथ्वी शॉ ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिस पर प्राची ने कमेंट किया कि इस हंसी की बहुत याद आ रही है। पृथ्वी शॉ ने भी उनके इस कमेंट पर शरमाते हुई इमोजी सेंड की।

78

सिर्फ एक पोस्ट पर नहीं पृथ्वी शॉ के हर पोस्ट पर प्राची लाइक और कमेंट करती हैं। दोनों के बीच चैट पर ही लंबी बातें हो जाती है।

88

बता दें कि पार्ची सिंह फिल्म इंडस्ट्री में नई हैं और कलर्स चैनल पर आने वाले डेली सोप उड़ान में रोल निभा रही हैं। वे मॉडल और डांसर हैं। प्राची गजब का बैले डांस भी करती हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos