इस खिलाड़ी ने मैदान पर मचाया तांडव, एक ओवर में जड़ दिए 5 छक्के, सहवाग बोले- माता आ गईं थीं

दुबई. आईपीएल में रविवार को राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से मात दी। मैच में जमकर रन बने। पहली पारी में पंजाब ने 223 रन बनाए। इन्हें राजस्थान ने 19.3 ओवर में ही बनाकर जीत हासिल कर ली। राजस्थान की जीत में स्टीव स्मिथ ने 27 गेंद पर 50 रन, संजू सैमसन ने 42 गेंद पर 85 रन, राहुल तेवतिया ने 31 में 53 रन ने अहम भूमिका निभाई। इनमें तेवतिया की जितनी तारीफ की जाए, वह कम है। तेवतिया ने अचानक ही हारते हुए मैच को राजस्थान की झोली में डाल दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 28, 2020 12:10 AM / Updated: Sep 28 2020, 01:52 AM IST
18
इस खिलाड़ी ने मैदान पर मचाया तांडव, एक ओवर में जड़ दिए 5 छक्के, सहवाग बोले- माता आ गईं थीं

तेवतिया स्टीव स्मिथ के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे थे। हर ओवर में जीत के लिए करीब 12 रन चाहिए थे। तेवतिया ने शुरुआत काफी धीमी की। उन्होंने 19 गेंद पर सिर्फ 8 रन बनाए। इससे दबाव संजू सैमसन पर बढ़ रहा था। 
 

28

आखिरी 3 ओवर में 51 रन की जरूरत थी। तेवतिया ने अपना खेल बदला। उन्होंने शेल्डन कॉट्रेल के एक ओवर में 5 छक्के जड़ दिए। अब दो ओवर में सिर्फ 21 रन की जरूरत रह गई। 

38

तेवतिया ने 19वें ओवर में भी छक्का जड़ा। इस तरह से तेवतिया ने आखिरी 12 गेंद पर 7 छक्कों की मदद से 45 रन बनाए। तेवतिया ने 31 गेंद पर 53 रन बनाए। तेवतिया की इस पारी की हर तरफ तारीफ हो रही है। 

48

यहां तक की भारत के ओपनर बल्लेबाज रहे सहवाग ने भी इस पारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, तेवतिया में माता आ गई थीं। उन्होंने कहा, क्रिकेट और जीवन में कितनी समानता हैं, दोनों मिनटों में बदल जाता है। 

58

आईसीसी ने भी तेवतिया की तारीफ की है। आईसीसी ने ट्वीट कर कहा, शारजाह में छक्कों की बरसात। राहुल तेवतिया और जोफ्रा आर्चर ने एक अविश्वसनीय जीत हासिल करने में मदद की। 

68

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी राजस्थान के बल्लेबाजों की तारीफ किए बिना खुद को नहीं रोक पाए। उन्होंने कहा, इतने बड़े चेज के दौरान राजस्थान के बल्लेबाज स्मिथ, संजू और तेवतिया की शानदार बैटिंग। वे शांत रहकर सुंदरता के साथ इसे गति देते रहे। आश्चर्यचकित हूं कि कैसे पंजाब के गेंदबाज यॉर्कर का इस्तेमाल नहीं कर सके और ना ही मुरुगन अश्विन का इस्तेमाल किया। 

78

तेवतिया की पारी के लिए इस तरह के मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं।

88

तेवतिया की पारी के लिए इस तरह के मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos