6 6 6 6 0 6... मयंक की पारी पर भारी पड़ा इस खिलाड़ी का तूफान, पंजाब से छीनी जीत..देखें रोमांचक तस्वीरें

दुबई. आईपीएल में रविवार को राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से मात दी। मैच में जमकर चौकों-छक्कों की बरसात हुई। जहां पहली पारी में पंजाब के ओपनर मयंक अग्रवाल ने 45 गेंद पर शतक ठोका। केएल राहुल ने शानदार 69 रन बनाए। लेकिन राजस्थान की ओर से कप्तान स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन और राहुल तेवतिया के तूफान में 223 रन का बड़ा स्कोर भी छोटा साबित हो गया। अग्रवाल और राहुल की पारी भी बेकार साबित हुईं। आईए देखते हैं मैच की रोमांचक तस्वीरें

Asianet News Hindi | Published : Sep 27, 2020 7:21 PM IST / Updated: Sep 28 2020, 01:55 AM IST
114
6 6 6 6 0 6... मयंक की पारी पर भारी पड़ा इस खिलाड़ी का तूफान, पंजाब से छीनी जीत..देखें रोमांचक तस्वीरें

मैच में जमकर रन बने। पहली पारी में पंजाब ने 223 रन बनाए।

214

पंजाब की ओर से मयंक अग्रवाल ने 106 रन बनाए। मयंक अग्रवाल ने करियर का पहला शतक लगाया। उन्होंने 50 गेंद पर 106 रन बनाए। अग्रवाल ने अपनी पारी में 10 चौके और 7 छक्के लगाए। 

314

मयंक अग्रवाल के अलावा लोकेश राहुल ने 69 रन, ग्लेन मैक्सवेल ने 13 रन और निकोलस पूरन ने 25 रन बनाए। 

414

अग्रवाल इस सीजन में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले उनकी टीम के कप्तान केएल राहुल ने आरसीबी के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। 

514

जवाब में उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। बटलर 4 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन ने मोर्चा संभाला। 

614

स्टीव स्मिथ ने फिफ्टी जमाई। उन्होंने 27 गेंद पर 2 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 50 रन बनाए। स्मिथ ने टीम को तेज शुरुआत दी। 

714

दूसरे छोर पर संजू सैमसन का बल्ला रन उगलता रहा। संजू सैमसन ने 42 गेंद पर 85 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 7 छक्के और चार छक्के लगाए। 

814

मैच में पंजाब के खिलाड़ी निकोलस पूरन ने कुछ ऐसा कर दिखाया कि हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है। दरअसल, मैच में पूरन ने शानदार फील्डिंग करते हुए टीम के लिए 6 रन बचाए। इस शॉट को सभी ने छक्का ही समझ लिया था। लेकिन पूरन आखिरी समय में बॉल बॉउंड्री से बाहर ले गए हैं।

914

 राहुल तेवतिया ने 31 में 53 रन ने अहम भूमिका निभाई। सोशल मीडिया पर तेवतिया की तारीफ हो रही है। तेवतिया ने अचानक ही हारते हुए मैच को राजस्थान की झोली में डाल दिया। 

1014

आखिरी 3 ओवर में 51 रन की जरूरत थी। तेवतिया ने अपना खेल बदला। उन्होंने शेल्डन कॉट्रेल के एक ओवर में 5 छक्के जड़ दिए। अब दो ओवर में सिर्फ 21 रन की जरूरत रह गई। 

1114

तेवतिया ने 19वें ओवर में भी छक्का जड़ा। इस तरह से तेवतिया ने आखिरी 12 गेंद पर 7 छक्कों की मदद से 45 रन बनाए। तेवतिया ने 31 गेंद पर 53 रन बनाए। तेवतिया की इस पारी की हर तरफ तारीफ हो रही है। 
 

1214

हालांकि, आखिरी ओवर में पंजाब ने 2 विकेट लेकर वापसी की कोशिश जरूर की। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। 

1314

42 गेंद पर 85 रन की पारी के लिए सैमसन को मैन ऑफ द मैच अवार्ड मिला। 

1414

मैच के बाद मयंक अग्रवाल और संजू सैमसन कुछ इस तरह से खुश नजर आए। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos